Jharkhand GK Quiz-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1767 ई. में फरग्यूसन को झारखण्ड में कहां की जमींदारी मिली थी ?
(A) पलामू
(B) मानभूम
(C) सिंहभूम
(D) खुण्टी
      
Answer : मानभूम
Question. 2 - झारखण्ड में मराठों का आक्रमण सर्वप्रथम कब आरम्भ हुआ था ?
(A) 1760 ई.
(B) 1748 ई.
(C) 1741 ई.
(D) 1745 ई.
      
Answer : 1741 ई.
Question. 3 - झारखण्ड के किस जिले में सोनपुरा रियासत हैं ?
(A) हजारीबाग
(B) पलामू
(C) खुण्टी
(D) सिंहभूम
      
Answer : पलामू
Question. 4 - औरंगजेब के शासन काल में झारखण्ड क्षेत्र का राजा कौन था ?
(A) राम शाह
(B) शिवनाथ शाह
(C) रघुनाथ शाह
(D) मधुकर शाह
      
Answer : रघुनाथ शाह
Question. 5 - बिरसा मुण्डा आन्दोलन का अन्य क्या नाम था ?
(A) उल्गुलान आन्दोलन
(B) हो आन्दोलन
(C) हुल आन्दोलन
(D) चेरो आन्दोलन
      
Answer : उल्गुलान आन्दोलन
Question. 6 - "रेसेज एण्ड कल्चर्स ऑफ इण्डिया" नामक पुस्तक में संथाल जनजाति की जानकारी मिलती हैं, इस पुस्तक का संबंध किस लेखक से हैं ?
(A) बोरमैन
(B) एस. डी. बर्मन
(C) उपरोक्त सभी
(D) डी. एन. मजूमदार
      
Answer : डी. एन. मजूमदार
Question. 7 - झारखण्ड के किस स्थान से कॉंसे का एक प्याला मिला हैं ?
(A) नामकुम
(B) हाथीगारा
(C) लोहरदगा
(D) झाबर
      
Answer : लोहरदगा
Question. 8 - किस जनजाति में सबसे पहले "डायन-बिसाही" पर ध्यान दिया जाता हैं ? पुरुष को बइद व स्त्री को डायन कहते हैं ?
(A) कोरबा
(B) खड़िया
(C) संथाल
(D) मुण्डा
      
Answer : खड़िया
Question. 9 - गितिओरा किस जनजाति का युवाग्रह हैं ?
(A) मुण्डा
(B) बिरहोर
(C) असूर
(D) बेदिया
      
Answer : मुण्डा
Question. 10 - निम्न में से किस जनजाति में पंचायत को पंचेरा कहा जाता हैं ?
(A) मुण्डा
(B) उरॉंव
(C) खरवार
(D) संथाल
      
Answer : उरॉंव