Jharkhand GK Quiz-17 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य की प्रजनन दर कितनी प्रतिशत हैं ?
(A) 4.54 प्रतिशत
(B) 3.31 प्रतिशत
(C) 1.76 प्रतिशत
(D) 1.90 प्रतिशत
      
Answer : 3.31 प्रतिशत
Question. 2 - झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(A) 13
(B) 23
(C) 15
(D) 34
      
Answer : 13
Question. 3 - झारखण्ड के किस जिले में घना वनावरण वाला जिला हैं ?
(A) पलामू
(B) गोड्डा
(C) हजारीबाग
(D) चतरा
      
Answer : चतरा
Question. 4 - उत्तर प्रदेश को चन्द्रगुप्त मौर्य ने किस नाम से सम्बोधित किया था ?
(A) मुण्डा पाहन
(B) कुकुटलाड
(C) आटवी
(D) उत्तरी देश
      
Answer : आटवी
Question. 5 - किस समूह की चट्टानें सोन घाटी क्षेत्र में मिलती हैं ?
(A) विन्ध्यन
(B) धारवाड़
(C) आर्कियन
(D) कुड़प्पा
      
Answer : विन्ध्यन
Question. 6 - 1757 ई. के प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला को अंग्रेजों ने बंदी बनाकर कहा पर रखा था ?
(A) रांची
(B) राजमहल
(C) झरिया
(D) धनबाद
      
Answer : राजमहल
Question. 7 - मुगल बादशाह ने अनिरुद्ध को थानेदारी के बदले में ऊंटारी गॉंव कब प्रदान किया था ?
(A) 1668 ई. में
(B) 1661 ई. में
(C) 1678 ई. में
(D) 1670 ई. में
      
Answer : 1661 ई. में
Question. 8 - झारखण्ड में जवाहर दिवस कहा पर मनाया जाता हैं ?
(A) हजारीबाग
(B) रांची
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) धनबाद
      
Answer : रांची
Question. 9 - झारखण्ड में आदिवासी महासभा का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) संतसिंह ने
(B) राजपाल सिंह ने
(C) रामकुमार ने
(D) जयपाल सिंह ने
      
Answer : जयपाल सिंह ने
Question. 10 - अंग्रेजों ने किस वर्ष मिदनापुर पर अधिकार किया था ?
(A) 1768
(B) 1755
(C) 1772
(D) 1760
      
Answer : 1760