Jharkhand GK Quiz-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मादी व गोड़डी किस समुदाय की दो वंशानुगत प्रमुख पंचायते हैं ?
(A) भूमिज
(B) बिझिया
(C) हो
(D) चेरो
      
Answer : बिझिया
Question. 2 - निम्न में से आदिम जनजाति कौन-सी हैं ?
(A) असूर
(B) सबर बिरहोर
(C) उपरोक्त सभी
(D) परहिया
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - बिरहोर जनजाति के लोग मुख्य रूप से कहॉं निवास करते हैं ?
(A) बड़काकाना क्षेत्र में
(B) कोल्हान क्षेत्र में
(C) कैमूर के पहाड़ों पर
(D) मानभूम क्षेत्र में
      
Answer : कैमूर के पहाड़ों पर
Question. 4 - "धूमकड़िया" उराव युवक-युवतियों की प्रमुख संस्था हैं, जिसे कहा जाता हैं ?
(A) उरांव अप्पा कमेठी
(B) उरांव सभा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उरांव जोख अप्पा
      
Answer : उरांव जोख अप्पा
Question. 5 - अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया हैं
(A) 320-321 अनुच्छेद में
(B) 23-24 अनुच्छेद में
(C) 12-13 अनुच्छेद में
(D) 40-45 अनुच्छेद में
      
Answer : 23-24 अनुच्छेद में
Question. 6 - किस जनजाति में दो वंशानुगत पंचायत मादी एवं गोड्डी होती हैं ?
(A) बिझिया
(B) चिकबड़ाईक
(C) बेदिया
(D) बंजारा
      
Answer : बिझिया
Question. 7 - राउत, मॉंझी, भोगता, खरवार, देनवारी, महतो आदि किसकी उपजातियॉं हैं ?
(A) खड़िया
(B) बिरहोर
(C) खरवार
(D) मुण्डा
      
Answer : खरवार
Question. 8 - झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?
(A) 1767 ई. में
(B) 1770 ई. में
(C) 1765 ई. में
(D) 1768 ई. में
      
Answer : 1767 ई. में
Question. 9 - झारखण्ड में पहला तॉंबा प्रगलन केन्द्र कहॉं पर हैं ?
(A) चतरा
(B) घाटशिला
(C) गुआ
(D) मूरी
      
Answer : घाटशिला
Question. 10 - प्रसिद्ध खिलाड़ी जयपाल सिंह का संबंध किस खेल से हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) फुट्बॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
      
Answer : हॉकी