Jharkhand GK Quiz-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मुण्डाओं के प्रमुख देवता कौन हैं ?
(A) सिंगबोंगा
(B) बोरा बोंगो
(C) शिव
(D) असुर
      
Answer : सिंगबोंगा
Question. 2 - मुण्डा स्वयं को कहते थें ?
(A) हेरोको
(B) हरका
(C) हरका
(D) बरजा
      
Answer : हेरोको
Question. 3 - झारखण्ड राज्य में सर्व प्रथम हवाई अड्डे का निर्माण कब और कहां हुआ था ?
(A) 1941 ई. (रॉंची)
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 1956 ई. (धनबाद)
(D) 1934 ई. (हजारीबाग)
      
Answer : 1941 ई. (रॉंची)
Question. 4 - बाघसेव सिंह की पहली राजधानी कहॉं थी ?
(A) बादाम
(B) सिसिया
(C) रामगढ़
(D) चतरा
      
Answer : सिसिया
Question. 5 - 693 ई. में पोरहट राज्य की स्थापना किस वंश के द्वारा की गई थी ?
(A) चौहान राजपूतों द्वारा
(B) राठौर राजपूतों द्वारा
(C) नागवंशी शासको द्वारा
(D) सिंधिया राजपूतों द्वारा
      
Answer : राठौर राजपूतों द्वारा
Question. 6 - पलामू का चेर राज्य कब स्थापित हुआ था ?
(A) 1560 ई. में
(B) 1555 ई. में
(C) 1565 ई. में
(D) 1572 ई. में
      
Answer : 1572 ई. में
Question. 7 - गिरिडीह में "आवर स्वाधीन भारत" की पर्ची किसने चिपकाई थी ?
(A) क्रिस्टो राय ने
(B) देवीदास शर्मा ने
(C) नरेन्‍द्र प्रताप ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : क्रिस्टो राय ने
Question. 8 - झारखण्ड में आदिवासी सभा का गठन कब हुआ था ?
(A) 1938
(B) 1940
(C) 1934
(D) 1930
      
Answer : 1938
Question. 9 - झारखण्ड में कोल विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1830
(B) 1825
(C) 1820
(D) 1835
      
Answer : 1820
Question. 10 - तिलका मॉंझी ने कहा पर आक्रमण किया था ?
(A) देवघर
(B) सुल्तानगंज
(C) दुमका
(D) भागलपुर
      
Answer : दुमका