Jharkhand GK Quiz-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - झारखण्ड में मानसिंह ने किसको अपनी राजधानी बनाया था, दस साल बाद इस्लाम खान ने राजधानी को ढाका हस्तान्तरित कर दी ?
(A) रांची
(B) राजमहल
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
      
Answer : राजमहल
Question. 2 - झारखण्ड में चेरो विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1700-10
(B) 1770-71
(C) 1761-71
(D) 1745-55
      
Answer : 1770-71
Question. 3 - झारखण्ड के राजमहल क्षेत्र पर कम्पनी का अधिकार कब हुआ था ?
(A) 1741
(B) 1738
(C) 1730
(D) 1743
      
Answer : 1741
Question. 4 - 1772 ई. में किसके आदेश पर रामगढ़ पर अंग्रेजों का आक्रमण हुआ था ?
(A) बॉम्बे काउन्सिल
(B) कलकता काउन्सिल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) पटना काउन्सिल
      
Answer : पटना काउन्सिल
Question. 5 - पलामू का चेरो राज्य कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1572 ई.
(B) 1567 ई.
(C) 1490 ई.
(D) 1598 ई.
      
Answer : 1572 ई.
Question. 6 - देनवारी, भोगतामॉंझी, राउत आदि किस जनजाति की उपजातियां हैं ?
(A) खरवार
(B) खड़िया
(C) मुण्डा
(D) बेदिया
      
Answer : खरवार
Question. 7 - संथाल जनजाति में विवाह संस्कार सम्पन्न करने वाले पुरोहित को कहा जाता हैं ?
(A) जोगमॉंझी
(B) योगमॉंझी
(C) संथाल पण्डित
(D) विवामॉंझी
      
Answer : जोगमॉंझी
Question. 8 - झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?
(A) झरनी नृत्य
(B) करमा नृत्य
(C) पंवडिया नृत्य
(D) जोगीड़ा नृत्य
      
Answer : पंवडिया नृत्य
Question. 9 - "गोनोंग" किस जनजाति में वधु मूल्य प्रथा के नाम से जानी जाती हैं ?
(A) हो
(B) भूमिज
(C) जो
(D) गोंड
      
Answer : हो
Question. 10 - झारखण्ड में झंझाइन गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(A) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(B) विवाह के अवसर पर
(C) पूजा के अवसर पर
(D) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
      
Answer : पूजा के अवसर पर