Jharkhand GK Quiz-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं ?
(A) सिंदरी
(B) जमसेदपुर
(C) बौकारो
(D) धनबाद
      
Answer : जमसेदपुर
Question. 2 - झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं ?
(A) दशमू जल-प्रपात
(B) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सदनी-घाघ जल-प्रपात
      
Answer : बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
Question. 3 - राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित हैं ?
(A) रांची
(B) धनबाद
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जमशेदपुर
      
Answer : रांची
Question. 4 - किस जिलें में राजमहल फासिल अभ्यारण्य स्थित हैं ?
(A) साहिबगंज
(B) रांची
(C) जामताड़ा
(D) धनबाद
      
Answer : साहिबगंज
Question. 5 - राज्य के किस जिले में तोपचांची झील स्थित हैं ?
(A) धनबाद
(B) बोकारो
(C) सरायकेला
(D) गुमला
      
Answer : धनबाद
Question. 6 - झारखण्ड में कितने जिले नए बनाए गए हैं ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 8
      
Answer : 6
Question. 7 - प्राचीन कब्रगाह के प्रमाण कहॉं से मिले हैं ?
(A) पाण्डु
(B) लुपगंडी
(C) मुरद
(D) बोनगारा
      
Answer : लुपगंडी
Question. 8 - निम्न में से कौन-सी पुस्तक डी. एन. मजूमदार की हैं ?
(A) द लिनयोलिथिक पैटर्न इन द फ्री हिस्ट्री ऑफ इण्डिया
(B) मुण्डाज एण्ड देअर कन्ट्री
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) रेसेज एण्ड कल्चर्स ऑफ इण्डिया
      
Answer : रेसेज एण्ड कल्चर्स ऑफ इण्डिया
Question. 9 - किस मुस्लिम शासक ने नागवंशी राजाओं को अधीन करने के लिए सेनापति भेजा था ?
(A) हुमायूं
(B) मोहम्मद गौरी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
      
Answer : अलाउद्दीन खिलजी
Question. 10 - किस वर्ष उड़ीसा को बिहार से अलग करके एक नवीन राज्य बनाया ?
(A) 1945
(B) 1960
(C) 1936
(D) 1956
      
Answer : 1936