Reasoning Quiz Part-31 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यदि MARS को ARMS लिखा है तो ZNEF को उस संकेत भाषा में कैसे लिखेंगे ?
(A) NEAT
(B) NVTID
(C) FESA
(D) NEZF
      
Answer : NEZF
Question. 2 - अगर एक कूट-भाषा में CONSCIOUSLY को PEBNPJEXNKM लिखा जाता है तो SOIL को कैसे लिखा जाएगा ? दिए हुए विकल्पों में ज्ञात कीजिए |
(A) ENJK
(B) JENK
(C) NEJK
(D) NEHJ
      
Answer : NEHJ
Question. 3 - यदि PORTER शब्द को MBNZQN के रूप में कोडित किया जाता है तो REPORT को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) NQMBNZ
(B) NEZF
(C) NVRHB
(D) NVTID
      
Answer : NQMBNZ
Question. 4 - यदि एक कूट भाषा में PARK लिखा जाता है 5394 ,SHIRT लिखा जाता है 17698 और PANDIT लिखा जाता है 532068 , तो उस कूट भाषा में NISHAR को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 231012
(B) 283101
(C) 2343201
(D) 261739
      
Answer : 261739
Question. 5 - यदि PRABA को 27595 लिखा जाए और THILAK को 368451 तो BHARATI को क्या लिखा जाएगा ?
(A) 943181
(B) 98732512
(C) 9657538
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 9657538
Question. 6 - यदि E= 5 और TEA=26 तो TEACHER=?
(A) 60
(B) 23
(C) 76
(D) 89
      
Answer : 60
Question. 7 - किसी कूट भाषा में MONKEY को XDJMNL लिखते है, तो TIGER को लिखा जाएगा
(A) STRAP
(B) SECRET
(C) SHFDQ
(D) QFRXY
      
Answer : SHFDQ
Question. 8 - यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन- सा बार होगा ?
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) रविवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : गुरूवार
Question. 9 - महीने का 5 वाम दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को वार होगा ?
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बुधवार
Question. 10 - निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?
(A) बुधवार
(B) गुरूवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : बुधवार