Reasoning Quiz Part-28 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ADER में प्रयुक्त होने वाले सभी अक्षरों का एक और केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूएण शब्द बनाए जा सकते है ?
(A) एक
(B) पांच
(C) दो
(D) चार
      
Answer : चार
Question. 2 - यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्धांश को उल्टे क्रम में लिखा जाए तो दाएँ से 12 वें अक्षर के बाई और चौथा अक्षर कौन-सा होगा ?
(A) K
(B) L
(C) G
(D) J
      
Answer : K
Question. 3 - यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : शुक्रवार
Question. 4 - 12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या ?
(A) 78 बार
(B) 12 बार
(C) 100 बार
(D) 23 बार
      
Answer : 78 बार
Question. 5 - यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन- सा बार होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) गुरूवार
(D) रविवार
      
Answer : गुरूवार
Question. 6 - महीने का 5 वा दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को वार होगा ?
(A) शनिवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बुधवार
Question. 7 - निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?
(A) गुरूवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
      
Answer : बुधवार
Question. 8 - एक आदमी किमी स्थान से चलना शुरू करता है और उत्तर दिशा में 2 किमी चलता है | उसके बाद वह दायें मुड़ जाता है और 3 किमी चलाता है उसके बाद वह बायें मुड़ जाता है और 2 किमी चलता है | अब वह कौनसी 
(A) उत्तर - दक्षिण
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उत्तर
Question. 9 - एक आदमी अपनी कार 50 किमी. पूर्व दिशा की ओर चलाता है | वह दाएँ घूमा और 30 किमी. गया, फिर पश्चिम की और घूमा और 10 किमी. चला | वह आरंभिक स्थल से कितनी दूर है ?
(A) 78 किमी
(B) 56 किमी
(C) 50 किमी
(D) 45 किमी
      
Answer : 50 किमी
Question. 10 - यदि किसी कूट-भाषा में HKUJ को FISH लिखा जाता है तो उसी कूट -भाषा में UVCD को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) STATIC
(B) HUSJ
(C) STAB
(D) STAND
      
Answer : STAB