Reasoning Quiz Part-26 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा ?
(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार
      
Answer : सोमवार
Question. 2 - जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार है | यदि किसी सरकारी कार्यालय में केवल दूसरे व चौथे शनिवार व सभी रविवार को अवकाश रहता है तो कुल कार्य दिवसो की संख्या है |
(A) 7
(B) 12
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 25
Question. 3 - निम्न में से लीप वर्ष है ?
(A) 1998
(B) 1758
(C) 1876
(D) 1994
      
Answer : 1876
Question. 4 - 7 जून 1999 को बुधवार था तो बताओ 15 अक्टूबर 1999 को कौनसा वार था ?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) रविवार
      
Answer : रविवार
Question. 5 - यदि आज के तीन बाद मंगलवार होगा, तो कल से चार दिन पहले कौन-सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार्
      
Answer : सोमवार
Question. 6 - 5 बजे से 6 बजे के बीच घड़ी की दोनों सुईयाँ कितने बजे एक ही सीध में होगी |
(A) 2 बजकर 230/8
(B) 5 बजकर 300/11
(C) 8 बजकर 456/34
(D) 1 बजकर 121/3
      
Answer : 5 बजकर 300/11
Question. 7 - एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी |
(A) 78 सै
(B) 23 सै.
(C) 21 सै.
(D) इनमें से कोइ नहीं
      
Answer : 21 सै.
Question. 8 - 7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी ?
(A) 9 बजकर 123/5
(B) 6 बजकर 564/2
(C) 5 बजकर 300/11
(D) 7बजकर 240/11
      
Answer : 7बजकर 240/11
Question. 9 - अनु की ओर संकेत करते हुए मनु ने कहा कि उसका पिता मेरी माँ की बहन का पुत्र है अनु का मनु से क्या सम्बन्ध है ? चाचा भतीजी मामा पुत्री
(A) भतीजी
(B) मामा
(C) चाचा
(D) पुत्री
      
Answer : भतीजी
Question. 10 - एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
(A) पति- पत्नी
(B) पुत्र - दादा
(C) पिता - पुत्र
(D) पुत्र- माता
      
Answer : पति- पत्नी