Reasoning Quiz Part-24 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एक बस उत्तर से आ रही है | उसी वेग से हवा दक्षिण से जा रही है तो बस का धुआं किस दिशा में जायेगा |
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्तर
      
Answer : उत्तर
Question. 2 - लव उत्तर की ओर मुँह करके 10 किमी. जाता है फिर दक्षिण दिशा की ओर 6 किमी चलता है | अब वह पूर्व की ओर 3 किमी चलता है | बताओ इस समय वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी एवं किस दशा में है ?
(A) 5 किमी उत्तर - पूर्व
(B) 23 किमी उत्तर
(C) 6 दक्षिण
(D) 14 किमी. पूर्व
      
Answer : 23 किमी उत्तर
Question. 3 - एक व्यक्ति की ओर इंगित करते हुए एक पुरूष ने एक औरत से कहा, इसकी माँ तुम्हारे पिताजी की इकलौती पुत्री है | बताओ कि उस व्यक्ति से वह औरत कैसे सम्बन्धित है ?
(A) दादी
(B) मामी
(C) मौसी
(D) माँ
      
Answer : माँ
Question. 4 - A , B के पिता का भतीजा | C , B का कजिन है परन्तु A का भाई नहीं हैं | C किस प्रकार A से सम्बन्धित है ?
(A) भाई
(B) बहन
(C) ममेरी बहन
(D) चाचा
      
Answer : बहन
Question. 5 - रामू कहता है , अजय की माता मेरी माता की एक मात्र पुत्री है | अजय रामू से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) पुत्र
(B) भान्जा
(C) ममेरा भाई
(D) दादा
      
Answer : भान्जा
Question. 6 - A की माता B है , B का बेटा C है E का भाई D है , A की बेटी E है तो D की दादी कौन है ?
(A) B
(B) A
(C) E
(D) D
      
Answer : B
Question. 7 - अनु , श्याम का बेटा है | मोहन की बहन मीना को एक बेटा दिनेश तथा एक बेटी रीना है | राजू दिनेश का मामा है रीना , राजू से किस प्रकार सम्बन्धित है |
(A) मौसी
(B) चचेरी बहन
(C) भान्जी
(D) ममेरी बहन
      
Answer : भान्जी
Question. 8 - यदि 8 जनवरी के बाद चौथे दिन शनिवार पड़ता है तो पिछले वर्ष 1 दिसम्बर को कौन - सा दिन था ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार
      
Answer : शनिवार
Question. 9 - यदि 26 जनवरी 1992 को बुधवार हो तो 26 जनवरी 1993 को क्या वार होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
      
Answer : शुक्रवार
Question. 10 - निम्न वर्षों में कौन सा लीप वर्ष नहीं हैं ?
(A) 500
(B) 800
(C) 1600
(D) 2000
      
Answer : 500