Reasoning Quiz Part-20 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में किस वर्ष में फरवरी के महीने में 29 दिन नहीं थे ?
(A) 2004
(B) 1966
(C) 1996
(D) 2000
      
Answer : 1966
Question. 2 - अक्षय का जन्म 29 फरवरी 1988 को हुआ | 29-2-2004 तक उसने कितने जन्म दिन मनाये ?
(A) 2
(B) 4
(C) 10
(D) 1
      
Answer : 1
Question. 3 - यदि FIREWOOD को कूट-भाषा में ERIFDOOW लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में FRACTION को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) CONSTANT
(B) CARFNOIT
(C) CRIUNCLR
(D) CORRECT
      
Answer : CARFNOIT
Question. 4 - एक कूट -भाषा में READER को REDAER लिखा जाता है | तदनुसार उस कूट -भाषा में PRIMER कैसे लिखा जाता है ?
(A) REPENT
(B) REOWLF
(C) PSICYOCTH
(D) PRMIER
      
Answer : PRMIER
Question. 5 - यदि GECA का अर्थ 8642 हो, तो HFBD का अर्थ क्या होगा ?
(A) 9568
(B) 57621
(C) 9735
(D) 9897
      
Answer : 9735
Question. 6 - यदि एक कूट -भाषा में PAINT को 74128 लिखा जाता है और EXCEL को 93596 , तो उस कूट-भाषा में ACCEPT को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 452678
(B) 455978
(C) 3527
(D) 45278
      
Answer : 455978
Question. 7 - यदि किसी कूट भाषा में DISC को 8749 लिखा जाता है और ACHE को 3950 लिखा जाता है , तो उसी कूट भाषा में HEAD को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 5728
(B) 5212
(C) 5038
(D) इनमें से कोई नही
      
Answer : 5038
Question. 8 - एक कूट भाषा में 123 का अर्थ है गरम फिल्टर्ड़ काँफी 356 का अर्थ है बहुत गरम दिन 589 का अर्थ है दिन और रात बहुत के लिए कौन-सा अंक है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 9
(D) 1
      
Answer : 6
Question. 9 - यदि MIND को कूट -भाषा में KGLB और ARGUE को YPESC लिखें , तो DIAGRAM को उसी कूट में किन अक्षरों में लिखेंगे ?
(A) BHEYJDH
(B) BGHEFSH
(C) BERAGHJ
(D) BGYEPYK
      
Answer : BGYEPYK
Question. 10 - निम्नलिखित प्रश्न एक कूट -भाषा पर आधारित है जिसमें FORMATION को ZSXTJOBSL लिखा जाता है और RACIAL को XJNBJQ लिखा जाता है उस कूट-भाषा में RATIONAL को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) XGSDRE
(B) XGERYA
(C) XJOBSLJQ
(D) XGHEJ
      
Answer : XJOBSLJQ