Rajasthan Gk Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नाहरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है ?
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) बीकानेर
(D) भीलवाड़ा
      
Answer : जयपुर
Question. 2 - राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ?
(A) नगौर और पाली
(B) अलवर और झुंझुनू
(C) सिरोह और डूंगरपुर
(D) उदयपुर और जयपुर
      
Answer : उदयपुर और जयपुर
Question. 3 - निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है ?
(A) खद्यान्न
(B) मबिल
(C) सीमेंट
(D) जवाहरात
      
Answer : खद्यान्न
Question. 4 - खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?
(A) चाँदी
(B) तांबा
(C) मैंगनीज
(D) सीसा-जस्ता
      
Answer : तांबा
Question. 5 - राजस्थान में तांबे की खान कहाँ है ?
(A) खेतड़ी में
(B) गोटन में
(C) जावर में
(D) कोलायत में
      
Answer : खेतड़ी में
Question. 6 - कांच बालुक के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
      
Answer : दूसरा
Question. 7 - राजस्थान में सीसा व जस्ते के सर्वाधिक भंडार स्थित हैं ?
(A) आगूचा
(B) जावर
(C) मगर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जावर
Question. 8 - राजस्थान राज्य में सर्वाधिक खनिज भंडार किस खनिज के हैं ?
(A) तांबा
(B) जिप्सम
(C) अभ्रक
(D) रॉक फॉस्फेट
      
Answer : रॉक फॉस्फेट
Question. 9 - राजस्थान में घीया पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
      
Answer : उदयपुर
Question. 10 - राजस्थान के सबसे निकट कौन-सा बंदरगाह है ?
(A) पारदीप
(B) कांडला
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
      
Answer : कांडला