Railway Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
(A) 34 किमी
(B) 24 किमी
(C) 36 किमी
(D) 44 किमी
      
Answer : 34 किमी
Question. 2 - भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) छटा
(B) चौथा
(C) सातवाँ
(D) तीसरा
      
Answer : चौथा
Question. 3 - पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?
(A) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
(B) पूर्व-पश्चिम रेलवे
(C) पूर्व-मध्य रेलवे
(D) पूर्व-उत्तर रेलवे
      
Answer : पूर्व-मध्य रेलवे
Question. 4 - रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?
(A) झारखण्ड में
(B) उत्तर प्रदेश मे
(C) बिहार में
(D) छत्तीसगढ़ में
      
Answer : बिहार में
Question. 5 - वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?
(A) चेन्नई और बंगलौर
(B) बंगलौर और मैसूर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) चेन्नई और मैसूर
      
Answer : चेन्नई और बंगलौर
Question. 6 - रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1905
(B) 1899
(C) 1903
(D) 1915
      
Answer : 1905
Question. 7 - रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1905
(B) 1899
(C) 1903
(D) 1915
      
Answer : 1905
Question. 8 - देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है
(A) रेलवे
(B) बस
(C) नौ परिवहन सेवा
(D) वायु सेवा
      
Answer : रेलवे
Question. 9 - भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) अन्य
(D) जॉन मथाई
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 10 - भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
(A) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
(B) राष्ट् सेवा की रोड
(C) अन्य
(D) राष्ट्र की जीवन रेखा
      
Answer : राष्ट्र की जीवन रेखा