Railway Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) गया में
(B) राँची में
(C) पटना में
(D) हाजीपुर में
      
Answer : हाजीपुर में
Question. 2 - भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड बैंटिक
(D) लॉर्ड केनिंग
      
Answer : लॉर्ड डलहौजी
Question. 3 - भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
(A) मुम्बई - पुणे
(B) दिल्ली - थाणे
(C) मुम्बई - थाणे
(D) मुम्बई - दिल्ली
      
Answer : मुम्बई - थाणे
Question. 4 - भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?
(A) 16 अप्रैल, 1853 को
(B) 16 अप्रैल, 1859 को
(C) 26 अप्रैल, 1856 को
(D) 19 अप्रैल, 1854 को
      
Answer : 16 अप्रैल, 1853 को
Question. 5 - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
(A) तेलंगाना
(B) ओडिशा
(C) अन्य
(D) मेघालय
      
Answer : मेघालय
Question. 6 - भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1853
(B) 1895
(C) 1858
(D) 1953
      
Answer : 1853
Question. 7 - भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) जयपुर
(D) मुम्बई
      
Answer : मुम्बई
Question. 8 - भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
(A) भारतीय रेल
(B) पर्यटक उपकरण
(C) वित्तीय उपकरण
(D) परिवहन उपकरण
      
Answer : भारतीय रेल
Question. 9 - भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
(A) विवेक एक्सप्रेस
(B) थार एक्सप्रेस
(C) लाइफ लाईन एक्सप्रेस
(D) शताब्दी एक्सप्रेस
      
Answer : शताब्दी एक्सप्रेस
Question. 10 - पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) नगालैंड
      
Answer : मेघालय