Rajasthan Gk Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) हेरोडोटस
(B) कर्नल टॉड
(C) जार्ज टामस
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कर्नल टॉड
Question. 2 - राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
(A) विराट
(B) चण्डप्रघोत
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) अजातशत्रु
      
Answer : विराट
Question. 3 - राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(A) जवाहर आवार्ड
(B) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(C) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
(D) महाराणा प्रताप अवार्ड
      
Answer : राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
Question. 4 - वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) दृषद्वती
(D) 1व 3 दोनों
      
Answer : 1व 3 दोनों
Question. 5 - किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सरस्वती
Question. 6 - राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 1957 ई.
(B) 1977 ई.
(C) 1947 ई.
(D) 1967 ई.
      
Answer : 1957 ई.
Question. 7 - राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
      
Answer : अजमेर
Question. 8 - राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का प्रयास किया ?
(A) जयपुर में
(B) जोघपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
      
Answer : जयपुर में
Question. 9 - राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम दिया गया ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1956 ई. में
(C) 1949 ई. में
(D) 1947 ई. में
      
Answer : 1956 ई. में
Question. 10 - राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई ?
(A) 1949 ई. में
(B) 1948 ई. में
(C) 1951 ई. में
(D) 1950 ई. में
      
Answer : 1948 ई. में