Bihar Gk Quiz-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) विनोदानंद सिंह
(C) दीपनारायण सिंह
(D) जयराम दास
      
Answer : श्रीकृष्ण सिंह
Question. 2 - बिहार में स्थित "महात्मा गांधी सेतु" की लम्बाई कितनी है ?
(A) 5.575 किमी.
(B) 6.545 किमी.
(C) 3.365 किमी.
(D) 4.575 किमी.
      
Answer : 5.575 किमी.
Question. 3 - बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1965
(B) 1975
(C) 1970
(D) 1980
      
Answer : 1970
Question. 4 - बिहार में जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित है ?
(A) पावापुरी
(B) पटना
(C) छपरा
(D) दरभंगा
      
Answer : छपरा
Question. 5 - बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है ?
(A) यमुना नदी
(B) सोन नदी
(C) गण्डक नदी
(D) गंगा नदी
      
Answer : गंगा नदी
Question. 6 - बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा किस वर्ष को "भिखारी ठाकुर वर्ष" के रूप में मनाया जाता है ?
(A) वर्ष 1999 को
(B) वर्ष 1985 को
(C) वर्ष 2001 को
(D) वर्ष 1995 को
      
Answer : वर्ष 1999 को
Question. 7 - देश के सर्वोच्च अलंकरण "भारतरत्न" से सम्मानित उस्ताद बिस्मिला खॉं बिहार के किस जिले के निवासी है ?
(A) दरभंगा
(B) गुजरात
(C) पटना
(D) बक्सर
      
Answer : बक्सर
Question. 8 - बिहार राज्य की पहली रेलवे का क्या नाम था ?
(A) बिहार स्टेट रेलवे
(B) पूर्वी रेलवे
(C) ईस्ट इण्डिया रेलवे
(D) दक्षिण-पूर्व रेलवे
      
Answer : ईस्ट इण्डिया रेलवे
Question. 9 - बिहार के किस शहर में ग्लाइडिंग क्लब है ?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) बरौनी
(C) पटना
(D) गया
      
Answer : पटना
Question. 10 - प्राचीन रोमन केथोलिक चर्च (पादरी की हवेली) का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 1723 ई. में
(B) 1756 ई. में
(C) 1760 ई. में
(D) 1751 ई. में
      
Answer : 1751 ई. में