Bihar Gk Quiz-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे ?
(A) बक्सर व चिरांद से
(B) बोधगया से
(C) भागलपुर व दरभंगा से
(D) पटना से
      
Answer : बक्सर व चिरांद से
Question. 2 - उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है ?
(A) चिरांद (सारण)
(B) बक्सर
(C) बक्सर
(D) वैशाली
      
Answer : चिरांद (सारण)
Question. 3 - बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?
(A) पाटिलपुत्र
(B) मिथिला
(C) अंग
(D) वैशाली
      
Answer : पाटिलपुत्र
Question. 4 - नालन्दा विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा के लिए चर्चित था ? नालन्दा किस राज्य में स्थित था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 5 - बिहार में पुरातात्विक संग्रहालय, नालन्दा की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1919 ई. में
(B) 1917 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1916 ई. में
      
Answer : 1917 ई. में
Question. 6 - बिहार की "चक्रवर्ती देवी" किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी ?
(A) पटना शैली
(B) मंजूषा शैली
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) मधुबनी पेंटिंग
      
Answer : मंजूषा शैली
Question. 7 - बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1950 में
(B) 1954 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में
      
Answer : 1952 में
Question. 8 - बिहार की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है ?
(A) 453 किमी.
(B) 437 किमी.
(C) 532 किमी.
(D) 362 किमी
      
Answer : 362 किमी
Question. 9 - बिहार राज्य की पश्चिमी सीमा से कौन-सा राज्य लगा हुआ है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) मध्य प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 10 - वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष कौन है ?
(A) श्री अंजनी कुमार सिंह
(B) श्री उदय नारायण चौधरी
(C) श्री अभयानन्द
(D) अवधेश नारायण सिंह
      
Answer : श्री उदय नारायण चौधरी