Rajasthan Gk Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में अभ्रक की खाने किस जिले में अधिक हैं ?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) डूंगरपुर
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 2 - राजस्थान के किस जिले में आण्विक खनिज यूरेनियम का उत्पादन होता है ?
(A) जोघपुर
(B) कोटा
(C) बांसवाड़ा
(D) टॉक
      
Answer : बांसवाड़ा
Question. 3 - धौलपुर पॉवर परियोजना आधारित होगी ?
(A) गैस पर
(B) सौर ऊर्जा पर
(C) पानी पर
(D) लिग्नाइट पर
      
Answer : गैस पर
Question. 4 - राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई ?
(A) वर्ष 2010 में
(B) वर्ष 2009 में
(C) वर्ष 2011 में
(D) वर्ष 2008 में
      
Answer : वर्ष 2011 में
Question. 5 - राजस्थान में टंग्स्टन के भंडार कहाँ मिलते हैं ?
(A) सिंघाना
(B) दरीबा
(C) सोनू
(D) डेगाना
      
Answer : डेगाना
Question. 6 - देश का प्रथम भूमिगत गैस बिजलीघर राजस्थान के किस जिले में है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) भरतपुर
      
Answer : नागौर
Question. 7 - राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?
(A) सिंध
(B) कश्मीर
(C) पर्शिया
(D) अफगानिस्तान
      
Answer : पर्शिया
Question. 8 - राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) NH-8
(B) NH-12
(C) NH-3
(D) NH-71B
      
Answer : NH-3
Question. 9 - किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) हुण
(B) गुप्त
(C) शक
(D) कुषाण
      
Answer : हुण
Question. 10 - राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(D) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
      
Answer : महाराणा प्रताप पुरस्कार