Bihar Gk Quiz-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चावल उत्पादन करने में बिहार का देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) तृतीय
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
      
Answer : पंचम
Question. 2 - बिहार में "दि टाइम्स ऑफ इंडिया" का प्रकाशन कब हुआ था ?
(A) 1986 ई. में
(B) 1998 ई. में
(C) 1987 ई. में
(D) 1980 ई. में
      
Answer : 1986 ई. में
Question. 3 - बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(A) केनरा बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
      
Answer : इलाहाबाद बैंक
Question. 4 - बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की लम्बाई कितनी किमी. है ?
(A) 280 किमी.
(B) 392 किमी.
(C) 324 किमी.
(D) 453 किमी.
      
Answer : 392 किमी.
Question. 5 - मुजफ्फरपुर किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
(A) कोसी
(B) गण्डक
(C) बागमति
(D) कर्मनाशा
      
Answer : गण्डक
Question. 6 - बिहार राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
(A) गया
(B) रोहताक
(C) पटना
(D) भागलपुर
      
Answer : गया
Question. 7 - बिहार के प्रथम महाकवि कौन है ?
(A) शरण गुप्त
(B) वाल्मिक
(C) विद्यापति
(D) वेदव्यास
      
Answer : विद्यापति
Question. 8 - निम्न में से बिहार में कहा पर सूती वस्त्र उद्योग केन्द्र नहीं है ?
(A) गया
(B) शाहपुर
(C) फुलवारी शरीफ
(D) मुजफ्फरपुर
      
Answer : शाहपुर
Question. 9 - हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन निम्नलिखित नगरों में से कहॉं उद्योग स्थापित किया गया है ?
(A) बरौनी
(B) डालमियानगर
(C) सिन्दरी
(D) धनबाद
      
Answer : बरौनी
Question. 10 - गौत्तम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
(A) 423 ई. पू.
(B) 216 ई. पू.
(C) 563 ई. पू.
(D) 114 ई. पू.
      
Answer : 563 ई. पू.