Jharkhand GK Quiz-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पश्चिम भारत के राठौर राजपूतों ने किस राज्य की स्थापना की थी ?
(A) खरसावां
(B) आसनताली
(C) आसनताली
(D) पोरहट
      
Answer : पोरहट
Question. 2 - इस्लाम खान अपनी राजधानी राजमहल से कहॉं ले गया था ?
(A) मुर्शिदाबाद
(B) ढाका
(C) सिनचुरा
(D) मुंगेर
      
Answer : ढाका
Question. 3 - झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था ?
(A) पंचेत में
(B) सिंहभूम में
(C) बड़ाभूम में
(D) मानभूम में
      
Answer : सिंहभूम में
Question. 4 - झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था ?
(A) पंचेत में
(B) सिंहभूम में
(C) बड़ाभूम में
(D) मानभूम में
      
Answer : सिंहभूम में
Question. 5 - कोल विद्रोह में विद्रोह करने वाली प्रमुख जाति कौन-सी हैं ?
(A) संथाल
(B) बिरहोर
(C) मुण्डा
(D) हो
      
Answer : हो
Question. 6 - झारखण्ड की किस नदी से देवघर में पाषाणयुगीन औजार प्राप्त हुए हैं ?
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) कोलाजार
(D) ताप्ति
      
Answer : कोलाजार
Question. 7 - झारखण्ड की किस नदी से देवघर में पाषाणयुगीन औजार प्राप्त हुए हैं ?
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) कोलाजार
(D) ताप्ति
      
Answer : कोलाजार
Question. 8 - झारखण्ड की बथुड़ी, बेदिया, बिंझिया, चेरो, खरवार नामक जनजातियां स्वयं को मानती हैं ?
(A) प्रोटोऑस्टोलॉयड जाति मानती हैं
(B) आदिम जाति मानती हैं
(C) हिन्दू राजपूत मानती हैं
(D) द्रविड़ जाती मानती हैं
      
Answer : हिन्दू राजपूत मानती हैं
Question. 9 - कोरबा एक कोरियन जनजाति हैं, इस जनजाति का जनजीवन किन लोगों से मिलता हैं ?
(A) मुंण्डा व संथाल
(B) बिरहोर व खड़िया
(C) उपरोक्त सभी
(D) खड़िया व खरवार
      
Answer : मुंण्डा व संथाल
Question. 10 - झारखण्ड की किस जनजाति में गॉंव के प्रधान को महतो के अलावा क्या कहा जाता हैं ?
(A) जनप्रमुख
(B) पाहन
(C) प्रमुख
(D) पटेल
      
Answer : पाहन