Rajasthan Gk Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?
(A) लाल व पीली मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) रेतीली मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जलोढ़ मृदा
Question. 2 - राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
(A) माही नदी
(B) घग्घर नदी
(C) बनास नदी
(D) चम्बल नदी
      
Answer : घग्घर नदी
Question. 3 - राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) डीडवाना
(B) लूनकरनसर
(C) सांभर
(D) पंचपद्रा
      
Answer : सांभर
Question. 4 - नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) नागौर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) जालौर
      
Answer : सिरोही
Question. 5 - राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
(A) नक्की झील
(B) राजसमंद झील
(C) नक्की झील
(D) जयसमंद
      
Answer : जयसमंद
Question. 6 - माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) आमेर
(C) अलवर
(D) बन्दबारेठ
      
Answer : आमेर
Question. 7 - हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) घग्घर
(B) सतलज
(C) बाणगंगा
(D) लूनी
      
Answer : घग्घर
Question. 8 - सिद्धमुख नोहर परियोजना भारत के किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : राजस्थान
Question. 9 - राजस्थान नहर का निर्माण निम्नलिखित में से कहाँ हुआ है ?
(A) राजस्थान फीडर की समाप्ति से
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) हरिके बैराज से
(D) रावी से
      
Answer : राजस्थान फीडर की समाप्ति से
Question. 10 - राजस्थान में किस जिले में सिल्वीकल्चर की जाती है ?
(A) बूंदी
(B) बांसवाड़ा
(C) गंगासागर
(D) कोटा
      
Answer : गंगासागर