Jharkhand GK Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - झारखण्ड भारत के कुल कितने राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ हैं ?
(A) 8 राज्य
(B) 5 राज्य
(C) 12 राज्य
(D) 7 राज्य
      
Answer : 5 राज्य
Question. 2 - झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 3.12%
(B) 4.65%
(C) 2.42%
(D) 5.23%
      
Answer : 2.42%
Question. 3 - झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं ?
(A) 370 किमी.
(B) 323 किमी.
(C) 380 किमी.
(D) 395 किमी.
      
Answer : 380 किमी.
Question. 4 - झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?
(A) 463 किमी.
(B) 546 किमी.
(C) 456 किमी.
(D) 564 किमी.
      
Answer : 463 किमी.
Question. 5 - झारखण्ड के किस क्षेत्र को खनिज भण्डार कहॉं जाता हैं ?
(A) ओडीशा
(B) दामोदर घाटी
(C) छत्तीसगढ़
(D) बेल्लारी
      
Answer : दामोदर घाटी
Question. 6 - दामोदर घाटी हैं ?
(A) गार्ज
(B) ब्लॉक
(C) हॉर्स्ट
(D) भ्रंश
      
Answer : भ्रंश
Question. 7 - कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता हैं ?
(A) जहानाबाद
(B) गया
(C) नवादा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : नवादा
Question. 8 - झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहॉं हैं ?
(A) पारसनाथ में
(B) नेतरहाट में
(C) जमशेदपुर में
(D) हजारीबाग में
      
Answer : नेतरहाट में
Question. 9 - झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं ?
(A) लोहरदगा
(B) नेतरहाट
(C) पलामू
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : नेतरहाट
Question. 10 - विंध्यन चट्टानी समूह होने का एक मात्र स्थान कौन-सा हैं ?
(A) दामोदर घाटी
(B) सोन घाटी
(C) लोहरदगा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सोन घाटी