Jharkhand GK Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा हैं ?
(A) कोडरमा पठार
(B) गिरिडीह पठार
(C) रॉंची का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गिरिडीह पठार
Question. 2 - छोटानागपुर के धरातल का निर्माण किन चट्टानों से हुआ हैं ?
(A) बेसाल्ट
(B) शिष्ट
(C) ग्रेनाइट एवं नीस
(D) क्वार्टज
      
Answer : ग्रेनाइट एवं नीस
Question. 3 - लौह-अयस्क क्रम किस प्रकार के शैल में मिलता हैं ?
(A) आर्कियन शैल
(B) धारवाड़ शैल
(C) कड़प्पा शैल
(D) अवसादी शैल
      
Answer : धारवाड़ शैल
Question. 4 - झारखण्ड में सर्वाधिक कौन-सा शैल पाया जाता हैं ?
(A) धारवाड़ शैल
(B) आर्कियन शैल
(C) बेसाल्ट शैल
(D) कड़प्पा शैल
      
Answer : आर्कियन शैल
Question. 5 - राजमहल ट्रैप की औसत ऊंचाई कितनी हैं ?
(A) 465 मी.
(B) 400 मी.
(C) 432 मी.
(D) 450 मी.
      
Answer : 400 मी.
Question. 6 - किस चट्टानों राजमहल ट्रैप निर्मित हैं ?
(A) धारवाड़
(B) बेसाल्ट
(C) कड़प्पा
(D) आर्कियन
      
Answer : बेसाल्ट
Question. 7 - निम्न में से छोटानागपुर पठार किसका भाग हैं ?
(A) गंगा के मैदान का
(B) प्रायद्वीपीय पठार का
(C) हिमालय की तराई का
(D) अरावली का
      
Answer : प्रायद्वीपीय पठार का
Question. 8 - झारखण्ड की सबसे नवीन भौतिक संरचना कौन-सी हैं ?
(A) सोन घाटी
(B) राजमहल ट्रैप
(C) दामोदर घाटी
(D) पाट प्रदेश
      
Answer : राजमहल ट्रैप
Question. 9 - राजमहल ट्रैप का सृजन किस काल में हुआ था ?
(A) जूरैसिक काल में
(B) मध्यकाल में
(C) प्लायोसीन काल में
(D) इसोसीन काल में
      
Answer : जूरैसिक काल में
Question. 10 - कर्क रेखा झारखण्ड में कहॉं से होकर गुजरती हैं ?
(A) रामगढ़
(B) हजारीबाग
(C) रॉंची
(D) पलामू
      
Answer : रॉंची