Jharkhand GK Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बोकारो में इस्पात कारखानों में लौह-अयस्क की आपूर्ति कहा से की जाती हैं ?
(A) बैलाडीला खाने से
(B) क्योंझर खान से
(C) नरवापहाड़ खान से
(D) बाबाबुदन खान से
      
Answer : क्योंझर खान से
Question. 2 - किस देश के सहयोग से रांची में "फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना" स्थापित किया हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) पूर्व चेकोस्लोवाकिया
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
      
Answer : पूर्व चेकोस्लोवाकिया
Question. 3 - झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं ?
(A) कोनार
(B) स्वर्ण रेखा
(C) दामोदर
(D) बराकर
      
Answer : बराकर
Question. 4 - राज्य में चांडिल जलविद्युत योजना किस नदी पर हैं ?
(A) दामोदर
(B) कारो
(C) भेड़ा
(D) स्वर्ण रेखा
      
Answer : स्वर्ण रेखा
Question. 5 - राज्य में चांडिल जलविद्युत योजना किस नदी पर हैं ?
(A) दामोदर
(B) कारो
(C) भेड़ा
(D) स्वर्ण रेखा
      
Answer : स्वर्ण रेखा
Question. 6 - राज्य में पारसनाथ शिखर की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी हैं ?
(A) 1534 मी.
(B) 1722 मी.
(C) 1252 मी.
(D) 1365 मी.
      
Answer : 1365 मी.
Question. 7 - झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहा स्थित हैं ?
(A) उत्तरी भाग में
(B) उत्तर-पूर्वी भाग में
(C) उत्तरी-पश्चिम भाग में
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग में
      
Answer : उत्तर-पूर्वी भाग में
Question. 8 - झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहा स्थित हैं ?
(A) उत्तरी भाग में
(B) उत्तर-पूर्वी भाग में
(C) उत्तरी-पश्चिम भाग में
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग में
      
Answer : उत्तर-पूर्वी भाग में
Question. 9 - राज्य में पाट क्षेत्र किस पठार में मिलता हैं ?
(A) हजारीबाग के पठार में
(B) रॉंची के पठार में
(C) कोडरमा के पठार में
(D) इनमें से कही भी नहीं
      
Answer : रॉंची के पठार में
Question. 10 - पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा हैं ?
(A) कोडरमा पठार
(B) गिरिडीह पठार
(C) रॉंची का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गिरिडीह पठार