Uttar Pradesh Gk Quiz-62 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस आन्दोलन के समय काशी विद्यापीठ की स्थापना हुई थी ?
(A) कूका आन्दोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
      
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन
Question. 2 - वाराणसी में राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था ?
(A) 1910 ई. में
(B) 1915 ई. में
(C) 1934 ई. में
(D) 1905 ई. में
      
Answer : 1905 ई. में
Question. 3 - हर्षवर्द्धन के समय कन्नौज किस नाम से जाना जाता था ?
(A) बौद्ध नगरी
(B) धर्म नगरी
(C) हर्ष की नगरी
(D) नगर महोदय श्री
      
Answer : नगर महोदय श्री
Question. 4 - गुप्तकालीन दशावतार मन्दिर कहा पर प्राप्त हुआ था ?
(A) अयोध्या में
(B) मथुरा में
(C) देवगढ़ में
(D) कौशाम्बी में
      
Answer : देवगढ़ में
Question. 5 - उत्तर प्रदेश में पुरापाषाणकालीन सभ्यता मे अधिकतर उपकरण बनाये गए हैं ?
(A) तांबे से
(B) लौहे से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) क्वार्टजाइट पत्थरों से
      
Answer : क्वार्टजाइट पत्थरों से
Question. 6 - "बॉंसखेड़ा अभिलेख" का सम्बन्ध किस शासक से हैं ?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त
      
Answer : हर्षवर्द्धन
Question. 7 - उत्तर प्रदेश में बुद्ध की पहली मूर्ति निर्मित हुई थी ?
(A) मथुरा कला शैली में
(B) कुषाण कला शैली में
(C) अमरावती कला शैली में
(D) गान्धार कला शैली में
      
Answer : मथुरा कला शैली में
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में बेलन घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में कराई गई ?
(A) दयाराम सहानी
(B) जी आर शर्मा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) डॉ. पी के. सिंहा
      
Answer : जी आर शर्मा
Question. 9 - कबीरदास व रैदास किस गुरु के शिष्य थे ?
(A) रामानन्द
(B) वल्लभाचार्य
(C) बाबा फरीद
(D) नरहरिदास
      
Answer : रामानन्द
Question. 10 - देश की कुल जनसंख्या में से उत्तर प्रदेश जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 16.49%
(B) 17.32%
(C) 12.66%
(D) 10.12%
      
Answer : 16.49%