Uttar Pradesh Gk Quiz-61 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश में ऊर्जा के परम्परागत स्रोत हैं ?
(A) कोयला तापीय ऊर्जा
(B) दोनों प्रकार के हैं
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जल ऊर्जा
      
Answer : दोनों प्रकार के हैं
Question. 2 - 1550 ई. में उत्तर प्रदेश के किस शहर में अबुल फजल का जन्म हुआ था ?
(A) इलाहाबाद में
(B) आगरा में
(C) जालौन में
(D) लखनऊ में
      
Answer : आगरा में
Question. 3 - "अकबरनामा" व "आइने अकबरी" की रचना किसने की थी ?
(A) शेख फैजी
(B) अबुल फजल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) अजीजन बेगम
      
Answer : अबुल फजल
Question. 4 - निम्न में से सही सुमेलित हैं ?
(A) रैदास - रामदासी सम्प्रदाय
(B) कबीरदास - साखी
(C) उपरोक्त सभी
(D) सूरदास - सूरसागर
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 5 - संत रैदास का जन्म कहॉं हुआ था ?
(A) मथुरा में
(B) सीही में
(C) वाराणसी में
(D) प्रयाग में
      
Answer : वाराणसी में
Question. 6 - कबीरदास का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था ?
(A) वाराणसी में
(B) बदायूं में
(C) मथुरा में
(D) राजापुर में
      
Answer : वाराणसी में
Question. 7 - 1858 ई. में सैन्धवकालीन स्थल "आलमगीरपुर" की खोज किस नदी के किनारे पर हुई हैं ?
(A) हिण्डन
(B) सरयू
(C) यमुना
(D) गंगा
      
Answer : हिण्डन
Question. 8 - मौहम्मद गौरी के समय कन्नौज का शासक कौन था ?
(A) रामचन्द्र
(B) जयचन्द
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भगवन दास
      
Answer : जयचन्द
Question. 9 - निम्न में से किन स्थानों पर हर्षवर्द्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था ?
(A) कन्नौज-प्रयाग
(B) थानेश्वर व कौशाम्बी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सारनाथ-मथुरा
      
Answer : कन्नौज-प्रयाग
Question. 10 - मौर्योत्तर काल में उत्तर प्रदेश का कौन-सा शहर का नगर रेशम मार्ग से सम्बन्ध था और एशिया से जुड़ा हुआ था ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) मथुरा
      
Answer : मथुरा
Question. 11 - 1922 ई. कोQ.444 : भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के उपरान्त पहला उपदेश कहा पर दिया था ?
(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) अवध
(D) श्रावस्ती
      
Answer : सारनाथ
Question. 12 - किस वकील ने काकोरी ट्रेन डकैती के अभियुक्तों की निःशुल्क पैरवी की थी ?
(A) चन्द्रभानु गुप्त
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
      
Answer : चन्द्रभानु गुप्त