Madhya Pradesh Quiz-50 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ISO प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाली देश की प्रथम ट्रेन कौनसी हैं ?
(A) ताज एक्सप्रेस
(B) भोपाल एक्सप्रेस
(C) राजधानी एक्सप्रेस
(D) हिमसागर एक्सप्रेस
      
Answer : भोपाल एक्सप्रेस
Question. 2 - ISO-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन कौनसा हैं ?
(A) इटारसी रेलवे स्टेशन
(B) ग्वालियर रेलवे स्टेशन
(C) खजुराहो रेलवे स्टेशन
(D) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
      
Answer : हबीबगंज रेलवे स्टेशन
Question. 3 - मध्यप्रदेश में रेलवे कार्यालय किस शहर में स्थित हैं ?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) कटनी
      
Answer : जबलपुर
Question. 4 - राज्य के किस जिले में सर्वाधिक सड़क घनत्व हैं ?
(A) रतलाम
(B) सतना
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
      
Answer : सतना
Question. 5 - मध्यप्रदेश में रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना कहां स्थित हैं ?
(A) इटारसी
(B) रतलाम
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
      
Answer : ग्वालियर
Question. 6 - मध्यप्रदेश राज्य में कितने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं ?
(A) 9
(B) 7
(C) 4
(D) 2
      
Answer : 7
Question. 7 - राज्य में डाक सेवा की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) सन् 1952
(B) सन् 1955
(C) सन् 1962
(D) सन् 1972
      
Answer : सन् 1962
Question. 8 - मध्यप्रदेश में राज्य से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार-पत्र हैं ?
(A) दैनिक नवजोति
(B) दैनिक भास्कर
(C) तहलका
(D) ग्वालियर अखबार
      
Answer : ग्वालियर अखबार
Question. 9 - मध्यप्रदेश में आकाशवाणी की शुरुआत किस शहर में हुई थी ?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) मंदसौर
(D) उज्जैन
      
Answer : इन्दौर
Question. 10 - मध्यप्रदेश राज्य से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(A) 10
(B) 28
(C) 18
(D) 08
      
Answer : no Answer
Question. 11 - मध्यप्रदेश में पंचायत राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 1 अप्रैल, 1994
(B) 30 दिसम्बर, 1994
(C) 25 जनवरी, 1994
(D) 3 अक्टूबर, 1995
      
Answer : 25 जनवरी, 1994