Madhya Pradesh Quiz-47 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1956 ई. में मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र मे मिला दिया गया ?
(A) विदिशा
(B) विदर्भ
(C) चन्देरी
(D) मालवा
      
Answer : विदर्भ
Question. 2 - किस शासक ने ग्वालियर राज्य की स्थापना की थी ?
(A) जीवाजीराव सिन्धिया
(B) बाजीराव सिन्धिया
(C) माधवराव सिन्धिया
(D) महादजी सिन्धिया
      
Answer : माधवराव सिन्धिया
Question. 3 - निम्न में से कौन मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) श्री केलाशनाथ काटजू
(C) श्री रविशंकर शुल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : श्री रविशंकर शुल्क
Question. 4 - मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय कहां स्थापित किया गया था ?
(A) उज्जैन
(B) नीमच
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
      
Answer : नीमच
Question. 5 - मध्यप्रदेश में लोकसभा व राज्य सभा क्षेत्र का सही क्रम है ?
(A) 10 व 30
(B) 15 व 35
(C) 10 व 25
(D) 29 व 11
      
Answer : 29 व 11
Question. 6 - एशिया का पहला लेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) धार
(D) जबलपुर
      
Answer : इन्दौर
Question. 7 - जबलपुर शहर में स्थित हैं ?
(A) गरुड़ स्तम्भ
(B) तिगवा
(C) सास-बहू मन्दिर
(D) भीमबेटका
      
Answer : तिगवा
Question. 8 - देश के किस राज्य को ह्रदय प्रदेश के नाम से भी जाना जाता हैं ?
(A) राजस्थान
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 9 - मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र हैं ?
(A) झाबुआ
(B) सोहागपुर
(C) बरलई
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सोहागपुर
Question. 10 - मध्यप्रदेश का पहला बड़ा रेलवे जंक्शन कौनसा हैं ?
(A) इटारसी
(B) नागदा
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
      
Answer : इटारसी