Madhya Pradesh Quiz-45 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य्प्रदेश राज्य में पल्स पोलियों कार्यक्रम कब शुरु किया गया था ?
(A) 1996-1997
(B) 2000-2001
(C) 2001-2002
(D) 1995- 1996
      
Answer : 1995- 1996
Question. 2 - मध्य्प्रदेश मे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) जनवरी, 1991
(B) मार्च, 1990
(C) जुलाई, 1995
(D) सितम्बर, 1985
      
Answer : जनवरी, 1991
Question. 3 - मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालय के साथ अनुसंधान के लिए सहमति दी हैं ?
(A) दुर्गावती विश्वविद्यालय
(B) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
(C) डीएवीवी
(D) जेएनकेवीवी
      
Answer : डीएवीवी
Question. 4 - मध्य्प्रदेश राज्य का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर हैं ?
(A) शासकीय चिकित्सा महा विश्वविद्यालय (जबलपुर)
(B) एसएन मेडिकल कॉलेज (रीवा)
(C) महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविश्वविद्यालय (इन्दौर)
(D) गजराराजे चिकित्सा महाविश्वविद्यालय (ग्वालियर)
      
Answer : गजराराजे चिकित्सा महाविश्वविद्यालय (ग्वालियर)
Question. 5 - मध्य्प्रदेश का पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहां पर हैं ?
(A) उज्जैन
(B) भोपाल
(C) मंदसौर
(D) इन्दौर
      
Answer : इन्दौर
Question. 6 - मध्य प्रदेश के किस विश्व विद्यालय को यूनेस्को द्वारा मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया हैं ?
(A) विक्रम विश्वविद्यालय
(B) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
(C) राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय
(D) माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय
      
Answer : राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय
Question. 7 - राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति-2000 अब कितने स्तरों पर कार्य कर रही हैं ?
(A) बहुस्तरीय
(B) एकस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) द्विस्तरीय
      
Answer : त्रिस्तरीय
Question. 8 - डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित हैं ?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) महू
(D) अशोकनगर
      
Answer : महू
Question. 9 - मध्यप्रदेश में पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 2012
(B) 1968
(C) 1996
(D) 1992
      
Answer : 1968
Question. 10 - मध्य्प्रदेश राज्य का पहला राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली कहा पर हैं ?
(A) भोपाल
(B) मण्डला
(C) रीवा
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : मण्डला