Madhya Pradesh Quiz-43 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एशिया का प्रथम व विश्व का तीसरा लेसर अनुसंधान केन्द्र मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(A) झाबुआ
(B) इन्दौर
(C) अशोकनगर
(D) भोपाल
      
Answer : इन्दौर
Question. 2 - मध्यप्रदेश के किस शहर में देश की एक मात्र अफीम फैक्ट्री हैं ?
(A) नीमच
(B) शाजापुर
(C) अशोकनगर
(D) मंदसौर
      
Answer : नीमच
Question. 3 - मध्यप्रदेश के किस शहर में देश की एक मात्र अफीम फैक्ट्री हैं ?
(A) शाजापुर
(B) नीमच
(C) अशोकनगर
(D) मंदसौर
      
Answer : नीमच
Question. 4 - देश की पहली मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला मध्यप्रदेश का वह जिला कौनसा हैं ?
(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) राजगढ़
(D) गुना
      
Answer : राजगढ़
Question. 5 - मध्यप्रदेश के किस जिले में देश का पहला आदिवासी शोध संचार केन्द्र स्थित हैं ?
(A) जबलपुर
(B) झाबुआ
(C) भोपाल
(D) मुरैना
      
Answer : झाबुआ
Question. 6 - देश का प्रथम सौर चालित टेलिफोन एक्सचेंज मध्यप्रदेश में कहा पर हैं ?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) विदिशा
(D) अशोकनगर
      
Answer : शिवपुरी
Question. 7 - मध्यप्रदेश का एक मात्र शहर जहां पर IIT और IIM विश्वविद्यालय खोले गये हैं ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) उज्जैन
      
Answer : इन्दौर
Question. 8 - भारत के किस राज्य में सबसे अधिक अफीम का उत्पादन होता हैं ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 9 - मध्यप्रदेश के किस शहर में पहली ISO द्वारा प्रमाणित जेल हैं ?
(A) अशोकनगर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
      
Answer : भोपाल
Question. 10 - विशेष क्षेत्र प्राधिकरण स्थापित करने में मध्य्प्रदेश राज्य का कौनसा स्थान हैं ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पहला
      
Answer : पहला
Question. 11 - भारत में सर्वाधिक वन किस राज्य में हैं ?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : मध्यप्रदेश