Madhya Pradesh Quiz-42 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैं ?
(A) फिल्मी संगीत से
(B) लोक संगीत से
(C) ख्याल गायकी से
(D) हिन्दुस्तानी संगीत से
      
Answer : ख्याल गायकी से
Question. 2 - हिन्दुस्तानी संगीत से
(A) पुणे
(B) खण्डवा
(C) इन्दौर
(D) मुम्बई
      
Answer : खण्डवा
Question. 3 - भिलावा का प्रयोग किसमें किया जाता हैं ?
(A) स्याही बनाने में
(B) पेन्ट बनाने में
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उपरोक्त दोनों
Question. 4 - भारत में प्रोजेक्ट टाइगर का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1994 में
(B) 1984 में
(C) 1981 में
(D) 1973 में
      
Answer : 1973 में
Question. 5 - मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक आरक्षित वन हैं ?
(A) मुरेना
(B) भोपाल
(C) गुना
(D) उज्जैन
      
Answer : उज्जैन
Question. 6 - मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1983 में
(B) 1976 में
(C) 2000 में
(D) 1990 में
      
Answer : 1976 में
Question. 7 - भारत का एकमात्र राज्य जहां हीरे का उत्पादन होता हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) केरल
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 8 - सबसे अधिक जनजाति की जनसंख्या वाला राज्य कौनसा हैं ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) आन्ध्रप्रदेश
      
Answer : मध्य प्रदेश
Question. 9 - देश में वनों का सबसे अधिक क्षेत्रफल किस राज्य में हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) असम
(C) मध्यप्रदेश
(D) कर्नाटक
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 10 - देश का एक मात्र जनजाति विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?
(A) जबलपुर
(B) अमरकंटक
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
      
Answer : अमरकंटक