Madhya Pradesh Quiz-41 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बिरजू महाराज किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?
(A) नृत्य
(B) चित्रकारी
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दोनों में
Question. 2 - नया थियेटर की स्थापना किसने की थी ?
(A) दाऊ रामचन्द्र
(B) हबीब तनवीर
(C) हरिशंकर परसाई
(D) किशोर शाहू
      
Answer : हबीब तनवीर
Question. 3 - बाबा अलाउद्दीन खॉं का सम्बन्ध किस शहर से रहा हैं ?
(A) चित्रकूट
(B) कटनी
(C) सतना
(D) मैहर
      
Answer : मैहर
Question. 4 - ध्रुपद समारोह कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(A) मैहर
(B) भोपाल
(C) ओरछा
(D) ग्वालियर
      
Answer : भोपाल
Question. 5 - मध्यप्रदेश उत्सव कहॉं आयोजित किया जाता हैं ?
(A) दिल्ली
(B) इन्दौर
(C) खजूराहो
(D) भोपाल
      
Answer : भोपाल
Question. 6 - पदमाकर स्मृति समारोह कहां मनाया जाता हैं ?
(A) सागर
(B) इन्दौर
(C) शाजापुर
(D) उज्जैन
      
Answer : इन्दौर
Question. 7 - प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका बेगम असगरी बाई का जन्म कहॉं हुआ था ?
(A) सतन
(B) रीवा
(C) छतरपुर
(D) सीधी
      
Answer : छतरपुर
Question. 8 - बंशी कौल किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?
(A) नाट्य मंच
(B) साहित्य
(C) शास्त्रीय संगीत
(D) खेल
      
Answer : नाट्य मंच
Question. 9 - निम्न में से कौन नृत्य सम्राट उपनाम से प्रसिद्ध था ?
(A) कुमार गन्धर्व
(B) कृष्णराव पण्डित
(C) अली अकबर
(D) कार्तिकराम
      
Answer : कार्तिकराम
Question. 10 - चॉंद का मुंह टेढ़ा हैं किसकी रचना हैं ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) हरिशंकर परसाई
(C) बालकवि बैरागी
(D) बालकृष्ण शर्मा
      
Answer : गजानन माधव मुक्तिबोध