Rajasthan Gk Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) अलेक्जेण्डर
(B) जॉर्ज तामर
(C) कर्नल टॉड
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जॉर्ज तामर
Question. 2 - राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
(A) चन्द्रगुप्त ||
(B) स्कन्दगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
      
Answer : चन्द्रगुप्त ||
Question. 3 - राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) लिम्बा राम
(B) श्याम लाल मीणा
(C) उपरोक्दोत दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : उपरोक्दोत दोनों
Question. 4 - मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) वर्षा सोनी ने
(B) ये दोनों
(C) सुनीता पुरी ने
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : ये दोनों
Question. 5 - राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(B) जयपुर के दक्षिणी भाग में
(C) जोघपुर के दक्षिण भाग में
(D) जोघपुर के उत्तरी भाग में
      
Answer : जयपुर के दक्षिणी भाग में
Question. 6 - सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) अर्जुनायन व यौधेय
(B) मालव
(C) शिवी
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question. 7 - राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1950 ई.
(B) 1970 ई.
(C) 1948 ई.
(D) 1980 ई.
      
Answer : 1948 ई.
Question. 8 - राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) दौसा
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 9 - राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?
(A) टेबल टेनिस
(B) तीरंगदाजी
(C) लॉन टेनिस
(D) तैराकी
      
Answer : तीरंगदाजी
Question. 10 - वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जयनारायण व्यास
(C) मोकुल भाई भटट
(D) माणिक्य लाल वर्मा
      
Answer : हीरालाल शास्त्री
Question. 11 - राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विजय सिंह पथिक
      
Answer : पं. झाबरमल शर्मा