Madhya Pradesh Quiz-34 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मालवा पठार पर कौनसी मिट्टी पाई जाती हैं ?
(A) मिश्रित मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 2 - लाल-पीली मिट्टी मध्य प्रदेश राज्य में कहां कहां पाई जाती हैं ?
(A) मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड , श्योपुर
(B) पन्ना , सतना , रीवा , सीधी
(C) माण्डला, बालाघाट, शहडोल , सीधी
(D) टीकमगढ़, होशंनाबाद , शहडोल , दतिया
      
Answer : माण्डला, बालाघाट, शहडोल , सीधी
Question. 3 - मध्य प्रदेश मे सर्वाधिक मृदा अपरदन करने वाली नदी हैं ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) ताप्ती
      
Answer : चम्बल
Question. 4 - मध्य प्रदेश मे गहरी काली मिट्टी पाई जाती हैं ?
(A) मालवा का पठार में
(B) नर्मदा घाटी में
(C) सतपुड़ा का पठार में
(D) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
      
Answer : उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
Question. 5 - जलोढ़ मिट्टी की उर्वरता होती हैं ?
(A) अधिक
(B) कम
(C) औसत
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : अधिक
Question. 6 - मिश्रित मिट्टी किस फसल के लिए श्रेष्ठ होती हैं ?
(A) गन्ना
(B) गेहूं
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
      
Answer : ज्वार
Question. 7 - कार्बोनेट किस मिट्टी का घटक हैं ?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) गहरी काली मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) कछारी मिट्टी
      
Answer : जलोढ़ मिट्टी
Question. 8 - बैसाल्ट चट्टान से कौनसी मिट्टी का निर्माण होता हैं ?
(A) कछारी मिटी
(B) पिली मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 9 - प्रदेश की कौनसी नदी अवनालिका अपरदन द्वारा बीहड़ का निर्माण करती हैं ?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) नेवज
(D) यमुना
      
Answer : चम्बल
Question. 10 - मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अपरदन से प्रभावित जिला हैं ?
(A) मंदसौर
(B) गुना
(C) मुरैना
(D) भिण्ड
      
Answer : मुरैना