Uttar Pradesh Gk Quiz-60 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस जिलें की जनसंख्या सबसे कम हैं ?
(A) हमीरपुर
(B) चित्रकूट
(C) श्रावस्ती
(D) महोबा
      
Answer : महोबा
Question. 2 - उत्तर प्रदेश में औसत लिंगानुपात कितना हैं ?
(A) 909 महिला ( प्रति हजार पुरुष )
(B) 934 महिला ( प्रति हजार पुरुष )
(C) 908 महिला ( प्रति हजार पुरुष )
(D) 938 महिला ( प्रति हजार पुरुष )
      
Answer : 908 महिला ( प्रति हजार पुरुष )
Question. 3 - प्रदेश की कुल साक्षरता प्रतिशत कितनी हैं ?
(A) 69.72%
(B) 72.23%
(C) 67.98%
(D) 70.56%
      
Answer : 69.72%
Question. 4 - प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनसन्ख्या घनत्व हैं ?
(A) ललितपुर
(B) हमीरपुर
(C) गाजियाबाद
(D) सोनभद्र
      
Answer : गाजियाबाद
Question. 5 - उत्तर प्रदेश राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना हैं ?
(A) 850 व्यक्ति /वर्ग किमी.
(B) 643 व्यक्ति /वर्ग किमी
(C) 828 व्यक्ति /वर्ग किमी.
(D) 723 व्यक्ति /वर्ग किमी.
      
Answer : 828 व्यक्ति /वर्ग किमी.
Question. 6 - उत्तर प्रदेश राज्य में कुल जनसंख्या में से 0-6 की आयु वर्ग की कुल जनसंख्या कितनी हैं ?
(A) 2,98,27,335
(B) 3,97,28,250
(C) 4,97,28,135
(D) 2,97,28,235
      
Answer : 2,97,28,235
Question. 7 - प्रदेश की कुल जनसंख्या में पुरुष जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 55.45%
(B) 60.14%
(C) 50.50%
(D) 52.40%
      
Answer : 52.40%
Question. 8 - सन् 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या कितनी हैं ?
(A) 18,95,81,477
(B) 19,95,81,477
(C) 20,95,81,477
(D) 17,95,81,477
      
Answer : 19,95,81,477
Question. 9 - उत्तर प्रदेश राज्य में रिहन्द ताप विद्युत केन्द्र कहॉं स्थित हैं ?
(A) सोनभद्र जिले में
(B) ललितपुर जिले में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इलाहाबाद जिले में
      
Answer : सोनभद्र जिले में
Question. 10 - उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा पहला विद्युत ताप केन्द्र की स्थापना कहॉं पर की थी ?
(A) अम्बेडकर नगर
(B) औरैया
(C) सिंगरौली
(D) रायबरेली
      
Answer : सिंगरौली