Uttar Pradesh Gk Quiz-58 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "सुरहाताल पक्षी विहार" राज्य में स्थित हैं ?
(A) सोनभद्र में
(B) आजमगढ़ में
(C) बलिया में
(D) प्रतापगढ़ में
      
Answer : बलिया में
Question. 2 - वनों के विकास के लिए देश में शिक्षा प्रारम्भ हुई थी ?
(A) 1878 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1890 ई.
(D) 1875 ई.
      
Answer : 1878 ई.
Question. 3 - उत्तर प्रदेश में बॉंस रोपण एवं वन सुधार योजना कब चालू हुई ?
(A) 2007-08 में
(B) 2001-02 में
(C) 2004-05 में
(D) 2006-07 में
      
Answer : 2007-08 में
Question. 4 - राज्य का सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र वाला जिला कौन-सा हैं ?
(A) सोनभद्र
(B) ललितपुर
(C) सन्त रविदास नगर
(D) मिर्जापुर
      
Answer : सोनभद्र
Question. 5 - राज्य में "महिला डेयरी योजना" कब शुरु की गई थी ?
(A) 1995-96 में
(B) 1992-93 में
(C) 2000-01 में
(D) 2006-07 में
      
Answer : 1992-93 में
Question. 6 - उत्तरप्रदेश की सीमा किस केन्द्रशासित प्रदेश को स्पर्श करती हैं ?
(A) दिल्ली
(B) दादरा नगर हवेली
(C) पाडेचेरी
(D) चंड़ीगढ़
      
Answer : दिल्ली
Question. 7 - किस रेलवे का विस्तार राज्य में सर्वाधिक हैं ?
(A) उत्तर-पूर्वी रेलवे
(B) मध्य रेलवे
(C) उत्तर रेलवे
(D) पश्चिम रेलवे
      
Answer : उत्तर-पूर्वी रेलवे
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में बिड़ला समूह द्वारा किस स्थान पर ताप विद्युत केन्द्र की शुरुआत की गई हैं ?
(A) पारीछा
(B) करछना
(C) रोजा
(D) मेजा
      
Answer : रोजा
Question. 9 - घाटमपुर परियोजना राज्य में कहॉं स्थापित की गई हैं ?
(A) मेजा में
(B) रमाबाई नगर में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) करछना में
      
Answer : रमाबाई नगर में
Question. 10 - बारा ताप विद्युत एवं करछना ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस जिले में की हैं ?
(A) सहारनपुर
(B) कानपुर
(C) सोनभद्र
(D) इलाहाबाद
      
Answer : इलाहाबाद