Uttar Pradesh Gk Quiz-57 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर प्रदेश में लुप्तप्राय वन्य जीवों का प्रजनन केन्द्र किस जिले में स्थापित किया गया हैं ?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) आगरा
      
Answer : लखनऊ
Question. 2 - निम्न में से सही सुमेलित हैं ?
(A) लाख बहोशी पक्षी विहार - फर्रूखाबाद
(B) सुरताल पक्षी विहार - बलिया
(C) उपरोक्त सभी
(D) सूर सरोवर पक्षी विहार - आगरा
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 3 - राज्य के किस जिले में "लाख बहोशी पक्षी विहार" हैं ?
(A) आगरा
(B) रायबरेली
(C) फर्रूखाबाद
(D) एटा
      
Answer : फर्रूखाबाद
Question. 4 - राज्य में लाल, परवा, मार, राकर, व भोण्टा नामक मृदाएं किस क्षेत्र में हैं ?
(A) दक्षिण क्षेत्र
(B) बुन्देलखण्ड
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) पूर्वांचल
      
Answer : बुन्देलखण्ड
Question. 5 - "राकड़" मिट्टी उत्तर प्रदेश राज्य में किस स्थान पर पाई जाती हैं ?
(A) मिर्जापुर में
(B) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(C) नदियों के किनारों पर
(D) बघेलखण्ड में
      
Answer : पर्वतीय व पठारी ढालों पर
Question. 6 - उत्तर प्रदेश में "राजघाट बॉंध" का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं ?
(A) यमुना
(B) सोन
(C) गंगा
(D) बेतवा
      
Answer : बेतवा
Question. 7 - निम्न में से कौन-सी नदी हिमालय पर्वत से नहीं निकलती हैं ?
(A) चम्बल
(B) सरयू
(C) गंगा
(D) यमुना
      
Answer : चम्बल
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में "शिवालिक" पर्वत श्रेणी का विस्तार हैं ?
(A) दक्षिण में
(B) उत्तर में
(C) पूर्व में
(D) पश्चिम में
      
Answer : उत्तर में
Question. 9 - उत्तर प्रदेश के किस जिले में बेतवा नदी यमुना नदी में मिलती हैं ?
(A) इलाहाबाद में
(B) हमीरपुर में
(C) सहारनपुर में
(D) आगरा में
      
Answer : हमीरपुर में
Question. 10 - प्राणदायिनी, मुक्तिदायिनी व पवित्र नदी के नाम से जानी जाती हैं ?
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गोमती
      
Answer : गंगा