Uttar Pradesh Gk Quiz-55 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. - तापीय विद्युत उत्पादन के लिए
(B) उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड - पारेषण, वितरण व प्रदाय कार्यों के लिए
(C) उपरोक्त सभी
(D) उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लि. - जल विद्युत उत्पादन के लिए
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 2 - गैस पर आधारित "ऑंवला ताप विद्युत परियोजना" उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हैं ?
(A) मेरठ
(B) मिर्जापुर
(C) बरेली
(D) सोनभद्र
      
Answer : बरेली
Question. 3 - पहली बार उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय खेल का आयोजन कब हुआ ?
(A) 2004-05 ई. में
(B) 2000-01 ई. में
(C) 2005-06 ई. में
(D) 2008-09 ई. में
      
Answer : 2005-06 ई. में
Question. 4 - हेलसिंकी ओलम्पिक खेल-1952 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे ?
(A) सैयद अली
(B) के डी सिंह
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) अशोक कुमार
      
Answer : के डी सिंह
Question. 5 - राज्य में चौधरी चरण सिंह स्टेडियम कहॉं पर हैं ?
(A) मुजफ्फरनगर
(B) आगरा
(C) गोरखपुर
(D) इलाहाबाद
      
Answer : मुजफ्फरनगर
Question. 6 - महात्मा गॉंधी स्टेडियम राज्य के किस शहर में हैं ?
(A) रामपुर में
(B) इलाहाबाद में
(C) मुजफ्फरनगर में
(D) लखनऊ में
      
Answer : रामपुर में
Question. 7 - 19वें कॉमनवेल्थ-2010 में राज्य के किस खिलाड़ी ने जिमनास्टिक में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) अनुराज सिंह
(B) आशीष
(C) नरसिंह यादव
(D) रितुल चटर्जी
      
Answer : आशीष
Question. 8 - 19वें कॉमनवेल्थ खेल में उत्तर प्रदेश के नरसिंह यादव के किस खेल में स्वर्ण पदक जीता हैं ?
(A) तीरन्दाजी
(B) टेनिस
(C) निशानेबाजी
(D) कुश्ती
      
Answer : कुश्ती
Question. 9 - उत्तर प्रदेश के नरसिंह यादव ने राष्ट्रमण्डल खेल में स्वर्ण पदक जीता हैं , उनका संबंध किस खेल से हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) फुट्बॉल
(D) निशानेबाजी
      
Answer : कुश्ती
Question. 10 - उत्तर प्रदेश का वह जनपद जहॉं पर सर्वाधिक अल्पसंख्य समुदाय निवास करते हैं ?
(A) लखनऊ
(B) बिजनौर
(C) मुरादाबाद
(D) रामपुर
      
Answer : मुरादाबाद