Uttar Pradesh Gk Quiz-53 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) मुजफ्फरनगर
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ़
(D) फैजाबाद
      
Answer : अलीगढ़
Question. 2 - निम्न में से किस शहर में बाबरपुर हवाई अड्डा स्थित हैं ?
(A) नोएडा में
(B) वाराणसी में
(C) इलाहाबाद में
(D) गोरखपुर में
      
Answer : वाराणसी में
Question. 3 - राज्य किस स्थान पर रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी ?
(A) नोएडा में
(B) गाजीपुर में
(C) रायबरेली में
(D) आगरा में
      
Answer : रायबरेली में
Question. 4 - उत्तर-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) गोरखपुर में
(B) आगरा में
(C) इलाहाबाद में
(D) कानपुर में
      
Answer : गोरखपुर में
Question. 5 - राज्य में चूड़ी उद्योग हैं ?
(A) वाराणसी में
(B) मथुरा में
(C) बरेली में
(D) फिरोजाबाद में
      
Answer : फिरोजाबाद में
Question. 6 - भारतीय औषधि फार्मास्यूटिकल निगम का कारखाना उत्तर प्रदेश के किस नगर में हैं ?
(A) ऋषिकेश
(B) बरेली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
      
Answer : ऋषिकेश
Question. 7 - इनमे से सही सुमेलित हैं ?
(A) चमड़ा उद्योग - कानपुर
(B) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग - नोएडा
(C) उपरोक्त सभी
(D) दियासलाई उद्योग - बरेली
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - राज्य में "टसर रेशम अनुसंधान विकास केन्द्र" कहॉं स्थित हैं ?
(A) मिर्जापुर
(B) सोनभद्र
(C) सीतापुर
(D) ललितपुर
      
Answer : सोनभद्र
Question. 9 - शहतूती रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र राज्य में कहॉं पर हैं ?
(A) महोबा
(B) लावड़
(C) सुभागपुर
(D) पिलखुआ
      
Answer : सुभागपुर
Question. 10 - ऊनी वस्त्र का प्रमुख केन्द्र कहॉं पर हैं ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
      
Answer : कानपुर