Uttar Pradesh Gk Quiz-52 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस खनिज का उत्पादन झॉंसी व हमीरपुर से होता हैं ?
(A) कोयला
(B) पायरो फेल्साइट
(C) संगमरमर
(D) तॉंबा
      
Answer : पायरो फेल्साइट
Question. 2 - उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा हैं ?
(A) गोडावन
(B) सारस
(C) बाज
(D) मोर
      
Answer : सारस
Question. 3 - उत्तरप्रदेश की सीमा किस केन्द्रशासित प्रदेश को स्पर्श करती हैं ?
(A) दिल्ली
(B) दादरा नगर हवेली
(C) पाडेचेरी
(D) चंड़ीगढ़
      
Answer : दिल्ली
Question. 4 - उत्तर प्रदेश में विकेन्द्रिक जिला नियोजन की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1985-86 ई. में
(B) 1980-81 ई. में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 1982-83 ई. में
      
Answer : 1982-83 ई. में
Question. 5 - "पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान" कहॉं स्थित हैं ?
(A) नैनी (इलाहाबाद)
(B) इज्जतनगर (बरेली)
(C) दयालबाग (आगरा)
(D) सारनाथ (वाराणसी)
      
Answer : इज्जतनगर (बरेली)
Question. 6 - राज्य में "संजय गॉंधी स्नातकोत्तर आर्युर्विज्ञान संस्थान" कहॉं पर हैं ?
(A) सहारनपुर
(B) गाजियाबाद
(C) अलीगढ़
(D) लखनऊ
      
Answer : लखनऊ
Question. 7 - राज्य में कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय" कहॉं बनाया जा रहा हैं ?
(A) बॉंदा
(B) गोरखपुर
(C) बरेली
(D) वाराणसी
      
Answer : बॉंदा
Question. 8 - उत्तर प्रदेश में विशिष्ट शिक्षा हेतु "राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन विश्वविद्यालय" कहॉं पर हैं ?
(A) झॉंसी
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) वाराणसी
      
Answer : इलाहाबाद
Question. 9 - राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) मुजफ्फरनगर
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ़
(D) फैजाबाद
      
Answer : अलीगढ़
Question. 10 - उत्तर प्रदेश में "आचार्य नरेन्द्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय" की स्थापना कहॉं और कब हुई थी ?
(A) 1990 ई. जौनपुर में
(B) 1970 ई. कानपुर में
(C) 1974 ई. फैजाबाद में
(D) 1985 ई. इलाहाबाद में
      
Answer : 1974 ई. फैजाबाद में