Uttar Pradesh Gk Quiz-51 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - "आइसोपाम योजना" कब शुरु की गई थी ?
(A) 2004-05 में
(B) 2001-02 में
(C) 2008-09 में
(D) 2010-11 में
      
Answer : 2004-05 में
Question. 2 - राज्य की सर्वाधिक नकदी फसल कौन-सी हैं ?
(A) आलू
(B) गन्ना
(C) गेहुं
(D) दलहन
      
Answer : गन्ना
Question. 3 - पूर्वी उत्तर प्रदेश कौन-सी फसले सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती हैं ?
(A) मक्का, आलू, गेहुं
(B) मक्का, तोरिया, गेहुं
(C) कपास, गेहुं, मूंग
(D) धान, मक्का, गेहुं
      
Answer : धान, मक्का, गेहुं
Question. 4 - राज्य में सर्वाधिक होने वाले आम की प्रजाति हैं ?
(A) दशहरी
(B) चौसा
(C) सफेदा
(D) लंगड़ा
      
Answer : दशहरी
Question. 5 - राज्य में कौन-सी फसल जायद में मुख्य रूप से सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती हैं ?
(A) चावल व मिलेट
(B) अरहर व चना
(C) मक्का व मूंगफली
(D) मूंग व उड़द
      
Answer : मूंग व उड़द
Question. 6 - 2001 से 2011 के मध्य राज्य के जन घनत्व में कितनी वृद्धि हुई हैं ?
(A) 138 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(B) 145 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(C) 132 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(D) 156 व्यक्ति/वर्ग किमी.
      
Answer : 138 व्यक्ति/वर्ग किमी.
Question. 7 - उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं ?
(A) पूर्वी गंगा मैदान
(B) मध्य गंगा मैदान
(C) तराई क्षेत्र
(D) पश्चिम गंगा मैदान
      
Answer : तराई क्षेत्र
Question. 8 - उत्तर प्रदेश का सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) ललितपुर
(D) गोरखपुर
      
Answer : आगरा
Question. 9 - उत्तर प्रदेश में वर्षा-ऋतु के मौसम में लगभग कितनी प्रतिशत वर्षा होती हैं ?
(A) 65-70%
(B) 75-80%
(C) 70-75%
(D) 50-60%
      
Answer : 75-80%
Question. 10 - उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची पहाड़िया सोनाकर एंव कैमूर किन जिलों में स्थित हैं ?
(A) महोबा व हमीरपुर
(B) मिर्जापुर व सोनभद्र
(C) बॉंदा व चित्रकूट
(D) ललितपुर व झॉंसी
      
Answer : मिर्जापुर व सोनभद्र