Reasoning Quiz Part - 11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) सेंटीमीटर
(B) गज
(C) मील
(D) लीटर
      
Answer : लीटर
Question. 2 - X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
(A) भान्जी तथा मामा
(B) पुत्री तथा पिता
(C) बहन तथा भाई
(D) भतीजी तथा चाचा
      
Answer : बहन तथा भाई
Question. 3 - P की आयु Q के बराबर है, R S से छोटा है, T R से छोटा है, किन्तु P से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?
(A) R
(B) S
(C) Q
(D) P
      
Answer : S
Question. 4 - राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है ?
(A) राकेश
(B) भरत
(C) नितिन
(D) गौरव
      
Answer : भरत
Question. 5 - . एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग हैं ?
(A) 30
(B) 25
(C) 28
(D) 26
      
Answer : 25
Question. 6 - एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाईं और मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है ?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
      
Answer : दक्षिण
Question. 7 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) सूक्ष्मदर्शी
(B) सूक्ष्मफिल्म
(C) रोगाणु
(D) माइक्रोफोन
      
Answer : रोगाणु
Question. 8 - बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर
(B) दीनार
(C) टका
(D) रुपया
      
Answer : टका
Question. 9 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
(A) जीव विज्ञान
(B) भूगोल
(C) भौतिकी
(D) रसायन विज्ञान
      
Answer : भूगोल
Question. 10 - हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?
(A) जनसंख्या से
(B) साक्षरता से
(C) प्रति व्यक्ति आय से
(D) राष्ट्रीय आय से
      
Answer : राष्ट्रीय आय से