Madhya Pradesh Quiz-24 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्यप्रदेश राज्य में प्रति व्यक्ति औसत कृषि भूमि कितनी हैं ?
(A) 1.20 हेक्टेअर
(B) 2.10 हेक्टेअर
(C) 2.20 हेक्टेअर
(D) 0. 25 हेक्टेअर
      
Answer : 0. 25 हेक्टेअर
Question. 2 - मध्यप्रदेश में पैदा होने वाली फसलों का सही क्रम बताओ ?
(A) सोयाबीन, चना, गेहुं, चावल
(B) चना, गेहुं, सोयाबीन, चावल
(C) चावल, चना, गेहुं, सोयाबीन
(D) गेहुं, सोयाबीन, चना, चावल
      
Answer : गेहुं, सोयाबीन, चना, चावल
Question. 3 - मध्यप्रदेश में शुद्ध सतही जल की मात्रा कितनी हैं ?
(A) 45.12 अरब घन मी.
(B) 40.02 अरब घन मी.
(C) 35.03 अरब घन मी.
(D) 45.02 अरब घन मी.
      
Answer : 45.02 अरब घन मी.
Question. 4 - मध्यप्रदेश में किस नदी से हलाली नहर निकाली गई हैं ?
(A) बेनगंगा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) क्षिप्रा
      
Answer : बेतवा
Question. 5 - मध्यप्रदेश राज्य में कितने प्रतिशत सिंचाई तालाबों द्वारा होती हैं ?
(A) 3.3 प्रतिशत
(B) 5.5 प्रतिशत
(C) 1.3 प्रतिशत
(D) 2.3 प्रतिशत
      
Answer : 2.3 प्रतिशत
Question. 6 - मध्यप्रदेश के किस जिले में मान परियोजना बनाई जा रही हैं ?
(A) दतिया
(B) रतलाम
(C) सतना
(D) धार
      
Answer : धार
Question. 7 - मध्यप्रदेश राज्य के किस जिलें को ओंकारेश्वर परियोजना से लाभ नहीं मिलता हैं ?
(A) धार
(B) झाबुआ
(C) श्योपुर
(D) खण्डवा
      
Answer : श्योपुर
Question. 8 - निम्न में से सरदार सरोवर परियोजना में शामिल राज्य नहीं हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : उत्तरप्रदेश
Question. 9 - निम्न में से किस नदी पर महेश्वर परियोजना बनाई गई हैं ?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) चम्बल
(D) क्षिप्रा
      
Answer : नर्मदा
Question. 10 - मध्यप्रदेश मे स्थित राजघाट बॉंध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) चम्बल
(B) बारना
(C) तवा
(D) बेतवा
      
Answer : बेतवा