Madhya Pradesh Quiz-19 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियां किसमें मिल जाती हैं ?
(A) बंगाल की खाड़ी में मिल जाती हैं
(B) अरब सागर में मिल जाती हैं
(C) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं
(D) हिन्द महासागर में मिल जाती हैं
      
Answer : दूसरी नदियों में मिल जाती हैं
Question. 2 - मध्य प्रदेश में कौनसी नदी नही बहती हैं ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) ताप्ती
(D) महानदी
      
Answer : कृष्णा
Question. 3 - नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कौनसा हैं ?
(A) भेड़ाघाट से निकलती हैं
(B) चित्रकूट से निकलती हैं
(C) अमरकण्टक से निकलती हैं
(D) पंचमढ़ी से निकलती हैं
      
Answer : अमरकण्टक से निकलती हैं
Question. 4 - सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर हैं ?
(A) बेतवा
(B) कावेरी
(C) चम्बल
(D) नर्मदा
      
Answer : नर्मदा
Question. 5 - भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता हैं ?
(A) चित्रकूट प्रपात
(B) केवटी प्रपात
(C) बरकाना प्रपात
(D) रजत प्रपात
      
Answer : चित्रकूट प्रपात
Question. 6 - मध्यप्रदेश राज्य में इन्दौर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं ?
(A) शिवना
(B) खान
(C) क्षिप्रा
(D) नर्मदा
      
Answer : खान
Question. 7 - मध्यप्रदेश में स्थित "केवटी प्रपात" किस नदी पर स्थित हैं ?
(A) चम्बल
(B) सोन
(C) माहाना
(D) बेतवा
      
Answer : माहाना
Question. 8 - मध्यप्रदेश में स्थित "केवटी प्रपात" किस नदी पर स्थित हैं ?
(A) चम्बल
(B) सोन
(C) माहाना
(D) बेतवा
      
Answer : माहाना
Question. 9 - मध्यप्रदेश राज्य की किस नदी को गंगा कहा जाता हैं ?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सिंध
(D) क्षिप्रा
      
Answer : बेतवा
Question. 10 - मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लम्बाई कितनी हैं ?
(A) 1100 किमी
(B) 1090 किमी
(C) 1077 किमी
(D) 977 किमी
      
Answer : 1077 किमी