Madhya Pradesh Quiz-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - झाबुआ में मंहगाई विरोधी आन्दोलन कब चलाया गया था ?
(A) 1970
(B) 1935
(C) 1931
(D) 1945
      
Answer : 1935
Question. 2 - हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1924 में
(B) 1920 में
(C) 1930 में
(D) 1927 में
      
Answer : 1927 में
Question. 3 - मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद कुछ समय तक भूमिगत रहे थे ?
(A) मंदसौर
(B) ओरछा
(C) रीवा
(D) झाबुआ
      
Answer : ओरछा
Question. 4 - मध्यप्रदेश में 1857 की क्रांति का विद्रोह सर्वप्रथम कहा हुआ था ?
(A) गुना और मुरैना
(B) जबलपुर और भोपाल
(C) बानपुर और सागर
(D) मंदसौर और रतलाम
      
Answer : बानपुर और सागर
Question. 5 - महाजनपद काल में उज्जैन किसकी राजधानी थी ?
(A) अश्मक
(B) वज्जि
(C) मत्स्य
(D) अवन्ति
      
Answer : अवन्ति
Question. 6 - मन्दसौर अभिलेख से किस नगर की प्रसिद्धि की सूचना मिलती हैं ?
(A) रीवा की
(B) दशपुर की
(C) धार नगरी की
(D) खजुराहो की
      
Answer : दशपुर की
Question. 7 - मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट किस जिले में हैं ?
(A) डिण्डोरी
(B) सीधी
(C) मण्डला
(D) सतना
      
Answer : सतना
Question. 8 - मध्यप्रदेश में "ऑफ ज्वाय" के नाम प्रसिद्ध हैं ?
(A) रीवा
(B) सतना
(C) माण्डू
(D) पंचमढ़ी
      
Answer : माण्डू
Question. 9 - मध्यप्रदेश में चौसठ योगिनी मंदिर कहां पर हैं ?
(A) महेश्वर
(B) खजुराहो
(C) छतरपुर
(D) ओरछा
      
Answer : खजुराहो
Question. 10 - निम्न में से कौनसा राज्य मध्यप्रदेश की सीमा से नहीं लगता हैं ?
(A) केरल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान
      
Answer : केरल