Madhya Pradesh Quiz-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस वंश ने अपने शासनकाल में रोम से व्यापारिक संबंध रखा हैं ?
(A) वाकाटक वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) कलचुरि वंश
(D) शुंग वंश
      
Answer : सातवाहन वंश
Question. 2 - कुषाणों के उन्मूलन के लिए किस वंश के राजाओं ने दस अश्वमेघ यज्ञ करवाये थें ?
(A) सातवाहन वंश
(B) वाकाटक वंश
(C) नाग वंश
(D) शुंग वंश
      
Answer : नाग वंश
Question. 3 - मध्य भारत पर हूणों ने किस शताब्दी में आक्रमण किया था ?
(A) पांचवीं शताब्दी
(B) छठी शताब्दी
(C) सातवीं शताब्दी
(D) तीसरी शताब्दी
      
Answer : छठी शताब्दी
Question. 4 - राजा नागभट्ट प्रथम का संबंध किस वंश से हैं ?
(A) राष्ट्रकूट
(B) राष्ट्रकूट
(C) गुर्जर-प्रतिहार
(D) परमार
      
Answer : गुर्जर-प्रतिहार
Question. 5 - निम्न में से किस शासक ने चन्देल वंश की स्थापना की थी ?
(A) धन्नुक
(B) नन्नुक
(C) कृष्णराज
(D) कुमारपाल
      
Answer : no Answer
Question. 6 - खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस वंश ने करवाया था ?
(A) परमार
(B) चन्देल
(C) राष्ट्रकूट
(D) वाकाटक
      
Answer : चन्देल
Question. 7 - निम्न में से समरांगण सूत्रधार किसकी रचना हैं ?
(A) नागभट्ट् प्रथम
(B) राजा भोज
(C) मिहिरकुल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राजा भोज
Question. 8 - त्रिपुरी पर किस वंश ने शासन किया था ?
(A) वाकाटक
(B) तोमर वंश
(C) राष्ट्रकूट
(D) कलचुरि वंश
      
Answer : कलचुरि वंश
Question. 9 - इब्राहिम लोदी से किस तोमर वंश के शासक ने संघर्ष किया था ?
(A) वीरसेन
(B) विक्रमादित्य
(C) सूरजसेन
(D) मानसिंह
      
Answer : विक्रमादित्य
Question. 10 - ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(A) मानसिंह
(B) सूरजसेन
(C) वीरसिंह
(D) विक्रमादित्य
      
Answer : सूरजसेन
Question. 11 - अबुल फजल की हत्या किसने की थी ?
(A) छत्रसाल
(B) वीरसिंह बुन्देला
(C) रुद्रप्रताप बुन्देला
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : वीरसिंह बुन्देला
Question. 12 - तानसेन किस वंश के राजाश्रय में थे ?
(A) परमार वंश
(B) बघेल वंश
(C) बुन्देला वंश
(D) वाकाटक वंश
      
Answer : बुन्देला वंश