Reasoning Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) द्वीप
(B) अंतरीप
(C) खाड़ी
(D) प्रायद्वीप
      
Answer : अंतरीप
Question. 2 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) चन्द्रमा
(B) ग्रहिका
(C) उपग्रह
(D) ग्रहिका
      
Answer : ग्रहिका
Question. 3 - ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?
(A) मनोविज्ञान : मन
(B) दर्शन : भाषा
(C) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष
(D) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
      
Answer : दर्शन : भाषा
Question. 4 - यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ?
(A) शुक्रवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
      
Answer : बुधवार
Question. 5 - यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) शनिवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) गुरुवार
      
Answer : शनिवार
Question. 6 - यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा ?
(A) सोमवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
      
Answer : बृहस्पतिवार
Question. 7 - निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
(A) हल्दीघाटी
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सारनाथ
      
Answer : सारनाथ
Question. 8 - यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
(A) 18
(B) 19
(C) 22
(D) 17
      
Answer : 19
Question. 9 - यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) गुरुवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
      
Answer : बुधवार
Question. 10 - एक आदमी ने एक महिला से कहा, आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है, वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) माता
(B) बुआ
(C) दादी
(D) बहन
      
Answer : बुआ