Madhya Pradesh Quiz-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस शासक ने गूजरी महल का निर्माण करवाया था ?
(A) अकबर ने
(B) सूरजसेन ने
(C) मानसिंह ने
(D) तेजकरण ने
      
Answer : मानसिंह ने
Question. 2 - मध्य प्रदेश में भीमबेटका के प्रसिद्ध होने का कारण क्या हैं ?
(A) बौद्ध प्रतिमाएं का होना
(B) गुफाओं के शैलचित्र के करण
(C) खनिज का उत्पादन
(D) सोन नदी के उद्गम स्थल होने से
      
Answer : गुफाओं के शैलचित्र के करण
Question. 3 - पाताल कोट मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) छिन्दवाड़ा
(B) रीवा
(C) झाबुआ
(D) इन्दौर
      
Answer : छिन्दवाड़ा
Question. 4 - वीर स्वतन्त्रता सेनानी तात्या टोपे की समाधि कहा पर हैं ?
(A) विदिशा
(B) शिवपुरी
(C) रीवा
(D) भोपाल
      
Answer : शिवपुरी
Question. 5 - मध्यप्रदेश में रामगढ़ (मण्डला) की रानी ने किसके साथ युद्ध किया था ?
(A) मराठो से
(B) मुगलो से
(C) अंग्रेजों से
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : अंग्रेजों से
Question. 6 - मध्यप्रदेश में राजा जीवाजी राव का सुन्दर एवं कलात्मक राजमहल कहा हैं ?
(A) विदिशा में
(B) भोपाल में
(C) उज्जैन में
(D) ग्वालियर में
      
Answer : ग्वालियर में
Question. 7 - मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनजातियों की जनसंख्या वाले जिले हैं ?
(A) खण्डवा, सिवनी, जबलपुर, बैतुल, सीधी
(B) झाबुआ, मण्डला, छिन्दवाड़ा, धार, खरगोन
(C) भोपाल, राजगढ़, नरसिहगढ़, गुना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : झाबुआ, मण्डला, छिन्दवाड़ा, धार, खरगोन
Question. 8 - मध्यप्रदेश के किस जिले में भगोरिया हाट लगता हैं ?
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) उज्जैन
(D) झाबुआ
      
Answer : झाबुआ
Question. 9 - मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में आदिम जाति कोरकू पाई जाती हैं ?
(A) पूर्वी जिलों में
(B) दक्षिण के जिलों में
(C) उत्तर-पश्चिम के जिलों में
(D) उत्तर-पूर्वी जिलों में
      
Answer : दक्षिण के जिलों में
Question. 10 - निम्न में से किस जनजाति के निवास स्थान को "सहराना" कहां जाता हैं ?
(A) भील
(B) गोंड
(C) शहरिया
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : शहरिया
Question. 11 - मध्यप्रदेश में निवास करने वाली किस जनजाति में घोटुल व बाड़ा परम्पराएं पाई जाति हैं ?
(A) पनिका
(B) शहरिया
(C) गोंड
(D) भील
      
Answer : गोंड