Madhya Pradesh Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्यप्रदेश में ढिमराई कहा का लोक नृत्य हैं ?
(A) मालवा का लोक नृत्य
(B) भोपाल का लोक नृत्य
(C) बुन्देलखण्ड का लोक नृत्य
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बुन्देलखण्ड का लोक नृत्य
Question. 2 - मध्यप्रदेश में पगल्या किस अंचल की लोकचित्र कला हैं ?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) निमाड़
(C) मालवा
(D) बघेलखण्ड
      
Answer : मालवा
Question. 3 - निम्न में से भीलों का प्रमुख नृत्य हैं ?
(A) परधौनी
(B) करमा
(C) भगौरिया
(D) दशहरा
      
Answer : भगौरिया
Question. 4 - मध्यप्रदेश राज्य की कौन-सी जनजाति बैगा नृत्य करती हैं ?
(A) बैगा जनजाति
(B) जारवा जनजाति
(C) संथाल जनजाति
(D) हो जनजाति
      
Answer : बैगा जनजाति
Question. 5 - मध्यप्रदेश में होलकारों का महल कहा पर हैं ?
(A) इन्दौर
(B) रतलाम
(C) विदिशा
(D) झाबुआ
      
Answer : इन्दौर
Question. 6 - मध्यप्रदेश के किस शिलालेख में शिव मन्दिर निर्माण का उल्लेख मिलता हैं ?
(A) राजगढ़
(B) इन्द्रगढ़
(C) गुना
(D) अशोकनगर
      
Answer : इन्द्रगढ़
Question. 7 - मध्यप्रदेश के किस शिलालेख में शिव मन्दिर निर्माण का उल्लेख मिलता हैं ?
(A) राजगढ़
(B) इन्द्रगढ़
(C) गुना
(D) अशोकनगर
      
Answer : इन्द्रगढ़
Question. 8 - मध्यप्रदेश में चंदेल शासकों को प्रमुख नगर था ?
(A) अजयगढ़
(B) उज्जैन
(C) नागदा
(D) इन्दौर
      
Answer : अजयगढ़
Question. 9 - मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध बौद्ध पर्यटक स्थल सॉंची स्थित हैं ?
(A) अशोकनगर
(B) उज्जैन
(C) रायसेन
(D) भोपाल
      
Answer : रायसेन
Question. 10 - मध्यप्रदेश के सॉंची में किस समुदाय का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं ?
(A) हिन्दु
(B) मुसलमान
(C) बौद्ध
(D) ईसाई
      
Answer : बौद्ध