Madhya Pradesh Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक उद्योग घनत्व हैं ?
(A) रतलाम
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) धार
      
Answer : धार
Question. 2 - 7 मार्च, 1953 ई. में प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत गांधी सागर बांध का शिलान्यास किसने किया था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पण्डित जवाहर लाल नेहरू
Question. 3 - मध्यप्रदेश राज्य में दूसरी पंचवर्षीय योजना की सही अवधी हैं ?
(A) 1960-1965 तक
(B) 1955-1960 तक
(C) 1965-1970 तक
(D) 1956-1961 तक
      
Answer : 1956-1961 तक
Question. 4 - मध्यप्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरु की गई थी ?
(A) 2008-09
(B) 2009-10
(C) 2010-11
(D) 2005-06
      
Answer : 2010-11
Question. 5 - मध्यप्रदेश की राम रोटी योजना किसके लिए चलाई थी ?
(A) ग्रामीण गरीब लोगों के लिए
(B) शहरी गरीब लोगों के लिए
(C) अनाथ बालको के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
      
Answer : शहरी गरीब लोगों के लिए
Question. 6 - मध्यप्रदेश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृति योजना किसके लिए चलाई गई ?
(A) अनुसूचित जनजाति के छात्र, छात्राओं के लिए
(B) छात्राओं के लिए
(C) सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : सभी वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए
Question. 7 - मध्यप्रदेश राज्य में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 2007
(B) 2008
(C) 2002
(D) 2004
      
Answer : 2004
Question. 8 - इन्दिरा गांधी योजना की छानबीन निम्न में से कौन करता हैं ?
(A) जिला अधिकारी
(B) ग्राम पंचायत
(C) राज्य सरकार
(D) राज्य सरकार
      
Answer : ग्राम पंचायत
Question. 9 - राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना कब शुरु की गई थी ?
(A) 2000-01
(B) 2010-11
(C) 2005-04
(D) 2009-10
      
Answer : 2009-10
Question. 10 - मध्यप्रदेश में भगौरिया नृत्य किस जिले का हैं ?
(A) अलीराजपुर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) झाबुआ
      
Answer : झाबुआ